14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम रैली के लिए साढ़े तीन सौ पेड़ों की बलि

पीएम रैली के लिए साढ़े तीन सौ पेड़ों की बलि फोटो – मधेपुरा 12, 13 और 14 कैप्शन – भूपेंद्र नारायण मंडल विवि के नये परिसर में काटे जा रहे पेड़ फोटो – मधेपुरा 15 कैप्शन – वन विभाग की ओर से पौधारोपण संबंधी नये परिसर में लगाया गया बोर्ड – विवि के नये परिसर […]

पीएम रैली के लिए साढ़े तीन सौ पेड़ों की बलि फोटो – मधेपुरा 12, 13 और 14 कैप्शन – भूपेंद्र नारायण मंडल विवि के नये परिसर में काटे जा रहे पेड़ फोटो – मधेपुरा 15 कैप्शन – वन विभाग की ओर से पौधारोपण संबंधी नये परिसर में लगाया गया बोर्ड – विवि के नये परिसर में प्रधानमंत्री की चुनावी सभा के लिए बनाया जा रहा मैदान- मैदान में दस से पंद्रह वर्ष पुराने लगे थे आम, सेमल, अमरूद और जलेबी के करीब साढ़े तीन सौ पेड़- मैदान में वन विभाग की ओर से लगाये गये हैं एक साल पहले ही करीब दो हजार पौधे- बिना किसी लिखित आदेश के काटे गये पेड़, न जिला प्रशासन और न विवि ने ही दिया लिखित आदेशप्रतिनिधि, मधेपुरा एक नवंबर को मधेपुरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के लिए मैदान बनाने के लिए विवि के नये परिसर में लगे साढ़े तीन सौ पेड़ काट दिये गये. इसके लिए न तो वन विभाग से अनुमति ली गयी और न विवि प्रशासन ने लिखित आदेश ही जारी किया. वहीं भाजपा जिला संगठन भी इसकी जिम्मेदारी लेने से हिचक रहा है. जिस जमीन पर प्रधानमंत्री के सभा की तैयारी चल रही है वहां दो हजार से अधिक पौधे एक साल पहले ही वन विभाग की ओर से लगाये गये हैं. अब मीडिया ने इस मामले को उठाया है तो मैदान में महज दस-पंद्रह पेड़ को ही हटाने की बात कही जा रही है. करीब एक सप्ताह पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी सभा मधेपुरा में आयोजित करने की भाजपा की जिला इकाई ने घोषणा की. आनन फानन में सभा के लिए भूपेंद्र नारायण मंडल विवि के नये परिसर को चयनित किया गया. 20 अक्टूबर को विवि प्रशासन ने मौखिक तौर पर ही 25 जमा लेकर ब्रह्मदेव यादव को सारे पेड़ काट कर यहां से हटा कर मैदान साफ करने की जिम्मेदारी दे दी. गौरतलब है कि विवि के नये परिसर के मैदान में ‘खर’ की पैदावार बहुतायत से होती है. विगत कई वर्ष से इस खर को ब्रह्मदेव यादव ही विवि से खरीदते रहे हैं. इस वर्ष उन्होंने इसके लिए विवि को 1.75 लाख अदा किया है. इस खर का उपयोग कोसी क्षेत्र में कच्चे घर की छत बनाने में किया जाता है. नये परिसर में पेड़ कटवा रहे ब्रह्देव यादव ने कहा कि चूंकि विवि में छुट्टियां हो गयी थी इसलिए तत्काल मौखिक तौर पर ही 25 हजार में उन्हें इन पेड़ों को हटाने कर मैदान साफ करने कहा गया. मंगलवार से ही पेड़ काटने का काम शुरू कर दिया गया. शुक्रवार की सुबह तक मैदान से सभी पेड़ हटा दिये गये. वन विभाग की ओर से लगाये गये पौधों की देखभाल करने के लिए रखे गये वन्य सेवक मो वसीर के अनुसार विवि के नये परिसर में चार हजार विगत वर्ष चार हजार पौधे लगाये गये हैं. जिस मैदान को साफ किया जा रहा है उसमें दो हजार से अधिक पौधे लगे हैं. इनमें महोगनी, अर्जुन जैसे महंगी लकडि़यों के पौधे हैं. अमरूद के बाग भी लगाये गये थे. उन्होंने अपने पूरे परिवार के साथ इन पौधों की सेवा कर एक साल तक इन्हें बड़ा किया. मो वसीर के अनुसार इस मैदान में करीब दस से पंद्रह वर्ष पुराने 375 पेड़ लगे थे. इनमें अमरूद, आम, सेमल और जलेबी के पेड़ थे. ब्रह्मदेव यादव ने बताया कि उन्होंने तत्काल 25 हजार जमा कर इन पेड़ों को यहां से हटाने के बाद कर मैदान साफ करने का ठेका लिया है. काटे गये पेड़ों से कुछ से तख्ता निकल जायेगा तो कुछ जलावन के तौर पर इस्तेमाल हो जायेगा. तीन दिन में विवि के नये परिसर का मैदान साफ हो चुका है. रह गये हैं वन विभाग की ओर से लगाये गये पौधे. ये भी जनसभा में पैरों तले कुचले जायेंगे. वहीं दुर्गा पूजा के दौरान छुट्टी होने के कारण वन विभाग के अधिकारी सोमवार तक अवकाश पर हैं. मधेपुरा का कार्य कर्मचारी चंद्रमणि भारती के जिम्मे है. — वर्जन — ‘ विवि के नये परिसर से पेड़ हटाने की अनुमति तो दी गयी है, लेकिन आम के पेड़ों की छंटाई की बात थी.’ – डा बी एन विवेका, प्रभारी कुलसचिव, बीएनएमयू’पेड़ काटने के लिए वन विभाग से कोई अनुमति नहीं ली गयी है.’ – चंद्रमणि भारती, वन्य विभाग कर्मी, मधेपुरा ‘मैदान में दस-पंद्रह पेड़ थे. इन्हें विवि से हटाने का अनुरोध किया गया था. विवि द्वारा इन पेड़ों को हटाया गया है. मैदान में पेड़ों की क्षति की भरपायी पार्टी द्वारा की जायेगी. – अनिल कुमार यादव, भाजपा जिलाध्यक्ष,मधेपुरा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें