खास कर रोजेदारों को जहां धूप व गरमी के कारण परेशानी हो रही थी. वहीं इस बारिश ने रोजेदारों को गरमी से निजात मिला है. यह 30 दिनों इबादत का महीना है. इसमें सभी मुसलिम भाई रोजा रख कर अपने गुनाहों की मगफेरत चाहते है. यह महीना मुसलमानों के लिए बरकत महीना है, जिसमें मुसलमान भाई एक नेकी करता तो उसे 70 नेकी का शबाब मिलता है.
BREAKING NEWS
बारिश से रोजेदारों को राहत
मधेपुरा: मुसलमानों का बरकत महीना रमजाने मुबारक का पांचवें दिन मंगलवार को हुई बारिश से रोजेदारों को राहत मिली. एक सप्ताह से धूप के कारण रोजेदारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. महताब अहमद, इफ्तेकार अहमद, तसकील अहमद ने बताया कि मानसून के देर से आने से रोजेदारों को धूप व गरमी का […]
मधेपुरा: मुसलमानों का बरकत महीना रमजाने मुबारक का पांचवें दिन मंगलवार को हुई बारिश से रोजेदारों को राहत मिली. एक सप्ताह से धूप के कारण रोजेदारों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था. महताब अहमद, इफ्तेकार अहमद, तसकील अहमद ने बताया कि मानसून के देर से आने से रोजेदारों को धूप व गरमी का सामना करना पड़ा. मंगलवार से शुरू हुई बारिश से मौसम का मिजाज खुशनुमा हो गया.
वहीं कई मुसलिम भाई ने पुरानी कचहरी स्थिति मेडिको सेंटर के पास एक साथ बैठ कर रोजा खोला. इफ्तार पार्टी में शादिक, सरफरजा, मसकूर अहमद, मो महताब, मो मुन्ना, मो नसीम आदि शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement