जर्नादन यादव ने 40 लाख रुपये अधिक मूल्य का धान किया था उठाव उदाकिशुनगंज. थाना अंतर्गत चकफजुला गांव स्थित लाखों रुपये की सरकारी धान गबन के आरोपी यादव राइस मिल का कुर्की जब्ती सोमवार को पुलिस प्रशासन ने किया. थानाध्यक्ष आरसी उपाध्याय ने बताया कि उक्त राइस मिल के मालिक जर्नादन यादव के विरुद्ध एसएफसी मधेपुरा के जिला प्रबंधक बलाक उद्दीन चावल गबन का मामला कांड संख्या 60/15 के तहत दर्ज कराया था. बावजूद इसके भी अभियुक्त राइस मिल मालिक जर्नादन यादव कोर्ट से फरार चल रहे थे. अदालत के आदेश पर ही उनकी संपत्ति का कुर्की जब्ती की गयी है. एसएफसी प्रबंधक ने आरोप लगाया था कि वर्ष 2012-13 में मिल मालिक जर्नादन यादव द्वारा 40 लाख रुपये अधिक मूल्य का धान का उठाव किया था, लेकिन धान के बदले एसएफसी में चावल जमा नहीं किया. इससे स्पष्ट होता है कि राज्य सरकार की संपत्ति का आपराधिक साजिश के तहत गबन कर लिया गया है. इतना ही नहीं राज्य सरकार व राष्ट्रीय खाद सुरक्षा अधिनियम के तहत चलाये जा रहे जन कल्याणकारी योजनाओं में मिलर ने बाधा उत्पन्न की है. दर्ज कराये गये एफआइआर के बाद पुलिस ने अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जाती रही, लेकिन अभियुक्त पुलिस की गिरफ्त से बचते रहे. फलस्वरूप अदालत के आदेश पर उनकी संपत्ति की कुर्की जब्ती की गयी है.
राइस मिल मालिक की संपत्ति कुर्क
जर्नादन यादव ने 40 लाख रुपये अधिक मूल्य का धान किया था उठाव उदाकिशुनगंज. थाना अंतर्गत चकफजुला गांव स्थित लाखों रुपये की सरकारी धान गबन के आरोपी यादव राइस मिल का कुर्की जब्ती सोमवार को पुलिस प्रशासन ने किया. थानाध्यक्ष आरसी उपाध्याय ने बताया कि उक्त राइस मिल के मालिक जर्नादन यादव के विरुद्ध एसएफसी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement