भांजा ने लगायी न्याय की गुहार प्रतिनिधि, मधेपुराजिले में कलियुगी मामा द्वारा भांजा को दान में दी गयी संपत्ति पर कब्जा कर लेने का मामला प्रकाश में आया है. जिले में इस तरह की यह पहली घटना नहीं है जब मामा ने भांजे को उसकी संपत्ति से बेदखल कर सामाजिक व पारिवारिक रिश्ते को कलंकित किया हो. ऐसे मामलों में वरीय पदाधिकारी का रवैया सख्त रहता है. लेकिन स्थानीय स्तर पर वरीय पदाधिकारी के निर्देशों को ठेंगा दिखा दिया जाता है. ताजा मामला मुरलीगंज थाना क्षेत्र स्थित जीतापुर का है. यहां दामोदर प्रसाद यादव के पुत्र रोहित कुमार को दान में मिली जमीन से बेदखल कर दिया गया है. इस संबंध में रोहित कुमार ने सदर अनुमंडल पदाधिकारी को आवेदन देकर न्याय मांगा है. रोहित ने कहा है कि उनकी मां सविता देवी को विवाह के उपरांत दान स्वरूप नाना कृष्ण कांत मंडल ने तीन एकड़ सात डिसमिल जमीन दी थी. जिस जमीन पर दखल कब्जा भी कायम था. लेकिन नाना व नानी के निधन होने के बाद मामा ओमानंद ओम व अत्यानंद कुमार ने जमीन से बेदखल करने का प्रयास शुरू कर दिया. 18 मई को मामा के साथ आधा दर्जन से अधिक लोग जबरन उस जमीन को जोतने लगे. जोतने से मना करने पर दोनों मामा ने मारपीट करना शुरू कर दिया. इसके बाद हथियार दिखाते हुए जान से मारने की धमकी दी. सदर अनुमंडल पदाधिकारी संजय कुमार निराला ने रोहित के आवेदन पर त्वरित कार्रवाई करते हुए मुरलीगंज सीओ को न्यायोचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया है.
BREAKING NEWS
मामा ने भांजा की संपत्ति पर किया कब्जा
भांजा ने लगायी न्याय की गुहार प्रतिनिधि, मधेपुराजिले में कलियुगी मामा द्वारा भांजा को दान में दी गयी संपत्ति पर कब्जा कर लेने का मामला प्रकाश में आया है. जिले में इस तरह की यह पहली घटना नहीं है जब मामा ने भांजे को उसकी संपत्ति से बेदखल कर सामाजिक व पारिवारिक रिश्ते को कलंकित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement