23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो अलग घटना का मामला दर्ज

— इस फाइल में दो खबरें है– ग्वालपाड़ा. थाना में अलग-अलग घटना को लेकर दो मामले दर्ज किये गये हैं. इस बाबत थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के अमौना विशनपुर निवासी गनौरी साह की पत्नी रेणु देवी ने गांव के ही गुल्लो राम, पंकज राम, मंटू राम, परमेश्वर राम पर लाठी डंडा […]

— इस फाइल में दो खबरें है– ग्वालपाड़ा. थाना में अलग-अलग घटना को लेकर दो मामले दर्ज किये गये हैं. इस बाबत थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के अमौना विशनपुर निवासी गनौरी साह की पत्नी रेणु देवी ने गांव के ही गुल्लो राम, पंकज राम, मंटू राम, परमेश्वर राम पर लाठी डंडा से मार कर जख्मी करने, जेवरात छीनने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है. दूसरी तरफ अमौना निवासी गोलू राम ने भी गांव के ही गनौरी साह, पलटू साह लालचंद साह के ऊपर दबिया से प्रहार कर जख्मी करने, रुपया लूट कर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. छानबीन के उपरांत कार्रवाई की जायेगी. एसपी ने किया निरीक्षण ग्वालपाड़ा. पुलिस अधीक्षक आशिष भारती ने अरार ओपी का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्र म में एसपी ने ओपी में अभिलेखों का अवलोकन कर ओपी अध्यक्ष मुकेश कुमार मंडल को आवश्यक निर्देश देते हुए लंबित कांडों का निष्पादन करने का आदेश दिया. निरीक्षण उपरांत ओपी परिसर मे दो आम के पौधे लगाये तथा कहा कि पर्यावरण के लिए वृक्ष आवश्यक है. इसकी रक्षा करना हम सबों का कर्तव्य बनता है. इस दौरान एसपी ने कहा कि अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण हमारी पहली प्राथमिकता है. मौके पर एसआइ अवधेश सिंह, एसएन रिजबी एवं अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें