फोटो- मधेपुरा 03कैप्शन- विद्यालय में जांच करते अधिकारी. – बिना वरीय पदाधिकारी सूचना दिये प्रधानाध्यापक पुन: कल्याण विभाग राशि भेजा वापस- राशि के कारण कई दिनों से स्कूल से छात्र – छात्रा रहते है अनुपस्थितप्रतिनिधि, शंकरपुर ( मधेपुरा) प्रखंड मुख्यालय के मध्य विद्यालय शंकरपुर का छात्रों के आवेदन पर प्रखंड विकास पदाधिकारी तेज प्रताप त्यागी के द्वारा निरीक्षण किया गया. बीडीओ ने बताया कि सोमवार को एक बजे वर्ष 2013-14 में छात्रों को छात्रवृत्ति के राशि यह कह कर नहीं दिया जा रहा था कि अभी तक विद्यालय को पिछले वर्ष की राशि उपलब्ध नहीं हुई है. इस संबंध में पिछले वर्ष वर्ग आठ के छात्र विकास कुमार, विजेंद्र कुमार, उमेश कुमार, जय कृष्ण कुमार, दशरथ कुमार, नीतीश कुमार, शिव नंदन कुमार, कार्तिक कुमार, पिंटू कुमार, बिट्टु कुमार आदि ने बीडीओ को आवेदन दिया था. वहीं विद्यालय प्रधानाध्यापक अशोक स्वर्णकार इस संबंध में कोई जानकारी देने से असमर्थता जतायी. -प्रधानाध्यापक के द्वारा छात्रवृत्ति की राशि क्यों एवं किसी परिस्थिति में बिना वरीय पदाधिकारी को सूचना दिये वापस किया गया. इस पर स्पष्टीकरण पूछा गया है. इस संबंध में डीएम को जानकारी दी जायेगी. -तेज प्रताप त्यागी, बीडीओ, शंकरपुर
BREAKING NEWS
छात्रवृत्ति राशि को ले बीडीओ ने प्रधानाध्यापक से पूछा स्पष्टीकरण
फोटो- मधेपुरा 03कैप्शन- विद्यालय में जांच करते अधिकारी. – बिना वरीय पदाधिकारी सूचना दिये प्रधानाध्यापक पुन: कल्याण विभाग राशि भेजा वापस- राशि के कारण कई दिनों से स्कूल से छात्र – छात्रा रहते है अनुपस्थितप्रतिनिधि, शंकरपुर ( मधेपुरा) प्रखंड मुख्यालय के मध्य विद्यालय शंकरपुर का छात्रों के आवेदन पर प्रखंड विकास पदाधिकारी तेज प्रताप त्यागी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement