मधेपुरा. सदर प्रखंड मुख्यालय परिसर में बीडीओ दिवाकर कुमार ने बुधवार को पारिवारिक लाभ योजना के तहत नि:सहाय विधवा महिलाओं के बीच चेक का वितरण किया. शिविर में 60 लाभुकों के बीच चेक का वितरण किया गया. इससे पहले बीडीओ दिवाकर कुमार ने कहा कि इस राशि का उपयोग लाभुक अपने जीवन को बेहतर करने के लिए करें.
सरकार की यह योजना गरीबों के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है. इस मौके पर प्रखंड के प्रधान सहायक अरुण कुमार सिंह, नाजिर मिथिलेश झा, माणिकपुर पंचायत के मुखिया भवेश कुमार, मुरहो के पंचायत समिति सदस्य अंजना कुमारी, मदनपुर पंचायत समिति सदस्य राज किशोर साह सभी पंचायत के पंचायत सचिव मौजूद थे.