सिंहेश्वर. शुक्रवार की रात सिंहेश्वर थाना से महज कुछ ही दूरी पर स्थित गल्ला व्यवसायी की दुकान का ताला तोड़ कर चोरों ने करीब 25 हजार रुपये मूल्य का सामान चुरा लिया. इस मामले में व्यवसायी ने थाना में आवेदन दे कर कार्रवाई की गुहार लगायी है. गल्ला व्यवसायी रूपेश चौधरी ने बताया कि वह शुक्रवार की रात अपनी दुकान बंद कर घर चले गये.
शनिवार की सुबह जब वह दुकान पर पहंुचे तो ताला टूटा पाया. उन्होंने बताया कि उनकी दुकान से कांटा सेट, पचास, दस, पांच और एक किलो का बाट सहित गल्ले में रखा करीब पच्चीस सौ रुपये गायब था. उन्होंने बताया कि अब तक उनकी दुकान पर कभी ऐसी घटना नहीं हुई. उन्होंने इसके बारे में सिंहेश्वर थाना में आवेदन दे कर कार्रवाई की गुहार लगायी है.