फोटो -मधेपुरा 03कैप्शन – खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त करते प्रमुख व थानाध्यक्ष. प्रतिनिधि, बिहारीगंजप्रखंड के हाई स्कूल खेल मैदान परिसर में यूथ क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में सचिन तेंदुलकर टी-20 अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. मैच का उद्घाटन प्रमुख चंदा देवी व थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बेटिंग व बॉलिंग कर किया. मौके पर प्रमुख चंदा देवी ने कहा कि मैच के आयोजन से आज के युवाओं के खेल प्रति प्रतिभा जागृत हो रही है, जो हम सबों के लिए गौरव की बात है. जिसमें खेल के पहले दिन अररिया बनाम सहरसा के बीच मैच खेला गया. अररिया की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में नो विकेट खोकर 171 रन बनाये. जवाब में सहरसा की टीम ने 20 ओवर में नो विकेट खोकर 139 रन ही बना सकी. जिसमें विशाल राज्य 33 रन, हिमांशु 16 रन, अभिषेक 14 रन, अमृत राज 15 रन बनाये. जिस कारण अररिया की टीम ने सहरसा को पराजित करते हुए 33 रनों से मैच जीत लिया. इसके साथ ही अररिया की टीम ने सेमीफाइनल मैच में अपना स्थान कायम रखा.खेल में अंपायर के रूप में जसीम खां व साहिद अनवर थे, जबकि कॉमेनटेटर के रूप में विवेक व चंद्रशेखर थे. मैच की सफलता के लिए यूथ क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष बादल सिंह, बिहारीगंज कप्तान प्रेम शंकर, सुलतान खां, कलीम खां, दिलीप, बंटी, नसीम आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
अररिया ने सहरसा को हराया
फोटो -मधेपुरा 03कैप्शन – खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त करते प्रमुख व थानाध्यक्ष. प्रतिनिधि, बिहारीगंजप्रखंड के हाई स्कूल खेल मैदान परिसर में यूथ क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में सचिन तेंदुलकर टी-20 अंतर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. मैच का उद्घाटन प्रमुख चंदा देवी व थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बेटिंग व बॉलिंग कर किया. मौके […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement