24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना का चेक वितरित

मुरलीगंज : प्रखंड मुख्यालय के बहुउद्देशीय भवन में प्रखंड प्रमुख रश्मि देवी व बीडीओ ने संयुक्त रूप से मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत ग्राम पंचायत के लाभुको को पांच-पांच हजार रुपये का चेक वितरित किया. साथ ही तमौट परसा पंचायत के बुजुर्ग विरंची यादव को ठंड से बचाव के लिए कंबल प्रदान किया गया. […]

मुरलीगंज : प्रखंड मुख्यालय के बहुउद्देशीय भवन में प्रखंड प्रमुख रश्मि देवी व बीडीओ ने संयुक्त रूप से मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत ग्राम पंचायत के लाभुको को पांच-पांच हजार रुपये का चेक वितरित किया.
साथ ही तमौट परसा पंचायत के बुजुर्ग विरंची यादव को ठंड से बचाव के लिए कंबल प्रदान किया गया. मौके पर प्रमुख ने बताया कि सरकार द्वारा चलायी गई यह योजना गरीब, बेसहारा परिवार के लिए काफी सराहनीय है.
प्रखंड विकास पदाधिकारी अनुरंजन कुमार ने बताया कि इस सरकार द्वारा चलाये इस योजना का लाभ बीपीएल परिवार के लोगों को कन्या के विवाह के समय आर्थिक मदद के रूप में दी जाती है. इस योजना के तहत प्रखंड के दीनापट्टी पंचायत के चंद्रमा देवी, सच्छा देवी, भतखोरा पंचायत के अमीला कुमरी, बेलो पंचायत की ललिता देवी, नाढ़ी की दुर्गा देवी सहित जोरगामा, रामपुर, कोल्हायपट्टी पंचायत के कुल 54 लाभुकों को चेक प्रदान किया जाएगा. मौके पर शिक्षक संघ के राज्य प्रतिनिधि विश्वजीत कुमार, प्रमुख प्रतिनिधि राजेश कुमार राजु, युवा समाज सेवी संतोष कुमार, पंसस धर्मेद्र कुमार, प्रखंड नाजिर शंकर कुमार सहित अन्य प्रखंड कर्मी व लाभुक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें