गम्हरिया. थाना क्षेत्र अंतर्गत जीवछपुर पंचायत के दयालपुर गांव में पुलिस ने 18 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद कर तस्कर को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष अकमल हुसैन ने बताया कि सूचना मिली कि बिरेन्द्र यादव पिता गुगली यादव भूसा घर में भारी मात्रा में शराब छुपाकर बेचने के लिए रखा है. सूचना मिलते ही पुलिस पदाधिकारी की टीम गठित कर छापेमारी की.इस दौरान 18 कार्टन विदेशी शराब बरामद हुआ. बताया कि गिरफ्तार बिरेन्द्र से पूछताछ की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

