17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मॉनसून ने दी दस्तक, गरमी से राहत

मधेपुरा/ कुमारखंड : वैसे तो मॉनसून ने बिहार में 12 जून को ही दस्तक दे दी थी, लेकिन मंगलवार की सुबह मधेपुरा में मॉनसून का औपचारिक आगमन हो गया. मॉनसून के समय से करीब 10-15 दिन पहले आने से फसल प्रभावित होने का खतरा उत्पन्न हो गया है. वहीं सुबह करीब घंटे दो घंटे तक […]

मधेपुरा/ कुमारखंड : वैसे तो मॉनसून ने बिहार में 12 जून को ही दस्तक दे दी थी, लेकिन मंगलवार की सुबह मधेपुरा में मॉनसून का औपचारिक आगमन हो गया. मॉनसून के समय से करीब 10-15 दिन पहले आने से फसल प्रभावित होने का खतरा उत्पन्न हो गया है.

वहीं सुबह करीब घंटे दो घंटे तक हुई झमाझम बारिश ने मौसम खुशगवार हो गया. सोमवार को उमस भरी गरमी से लोगों को राहत मिली. काले बादलों से घिरा आसमान लोगों को सुकून दे रहा था, लेकिन इस मौसम के कारण किसानों की परेशानी पर पसीना निकल आया है. मक्का कुछ कटा है तो कुछ खेत में है. सूर्यमुखी का हाल भी ऐसा ही है. मूंग की छीमियां पकना शुरू ही हुई हैं. अगर बारिश ने रफ्तार पकड़ ली तो किसान काफी नुकसान में चले जायेंगे.

* चिंतित हैं किसान
कुमारखंड में किसान श्री से सम्मानित व आत्मा के प्रखंड अध्यक्ष भोला प्रसाद यादव कहते हैं कि किसानों को जून माह में मानसून के आने की उम्मीद नहीं थी, लेकिन अब मानसून ने दस्तक दे दी है और बारिश भी शुरू हो गयी है. किसान मक्का और सूर्यमुखी काट कर घर भी नहीं ला सके हैं. वहीं धान रोपनी के लिए पौधशाला में धान का बिचरा भी नहीं गिरा सके हैं. इस वर्षा से किसानों को हानि ही है. किसान शत्रुघ्न यादव कहते हैं कि मूंग में छीमी लग गयी है. पकना भी शुरू हो गया है, लेकिन बारिश अगर ज्यादा हो गयी और खेत में पानी लग गया तो मूंग का पौधा सूखने की आशंका है.

* किसानों के लिए जरूरी सलाह
कृषि विज्ञान केंद्र मधेपुरा के कृषि वैज्ञानिक डॉ वीके जायसवाल कहते हैं कि जिन किसानों को गहरी जमीन में धान की खेती करनी है उन्हें दो-चार दिनों के भीतर ही पौधशाला में धान का बिचरा बो लेना चाहिए. मध्यम अवधि के धान प्रभेद का बिचरा गिराने का काम 30 जून तक जरूर कर लें. अल्प अवधि प्रभेद के बिचरा को जुलाई माह में भी गिरा सकते हैं. गहरी जमीन में धान की खेती करने वाले किसान धान की रोपाई पांच जुलाई तक जरूर प्रारंभ कर लें.

वहीं दूसरी ओर क्षेत्रीय अनुसंधान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक डॉ देवन चौधरी किसानों को सलाह देते हैं कि मक्का, सूर्यमुखी और मूंग की फसल को जितनी जल्दी हो काट कर घर ले आये और सुविधा अनुसार तैयारी करें. पौधशाला में धान के बिचरे की बुआई जरूर कर लें.

* 23 जून तक इस क्षेत्र में हल्की और मध्यम वर्षा होगी
* इस बीच गरमी और उमस भी काफी रहने का अनुमान
* तापमान 35 डिग्री सेल्यिस से 39 डिग्री के बीच रहेगा
* 70 प्रतिशत तक ह्यूमेडिटी भी रहेगी
* पांच से आठ किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी पूरबा हवा से हल्की राहत

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel