मधेपुरा : 21 से 28 जनवरी तक भूकंप सुरक्षा सप्ताह आयोजित की गयी है. इसमें गुरुवार को सदर अस्पताल में एनडीआरएफ टीम के द्वारा प्राकृतिक आपदा व आगजनी का प्रशिक्षण दिया गया. वही एनडीआरएफ के कमांडर कपिल देव प्रसाद के नेतृत्व में यह चलाया जा रहा है.
Advertisement
प्राकृतिक आपदा व आगजनी से बचाव की मिली जानकारी
मधेपुरा : 21 से 28 जनवरी तक भूकंप सुरक्षा सप्ताह आयोजित की गयी है. इसमें गुरुवार को सदर अस्पताल में एनडीआरएफ टीम के द्वारा प्राकृतिक आपदा व आगजनी का प्रशिक्षण दिया गया. वही एनडीआरएफ के कमांडर कपिल देव प्रसाद के नेतृत्व में यह चलाया जा रहा है. इस बाबत उन्होंने बताया कि भूकंप आता है […]
इस बाबत उन्होंने बताया कि भूकंप आता है तो उन से कैसे बचा जाय, भूकंप से पहले व भूकंप के दौरान भूकंप के बाद क्या करना चाहिए. भूकंप जैसे आपदा से कम से कम क्षति हो सके. इसको लेकर सभी को जागरूक किया गया. लोग अपनी सुरक्षा कैसे करे, कैसे अपनी जान बचा सके इसकी प्रशिक्षण दी.
मौके पर एसडीआरएफ के टीम एएसआइ एमपी चौरसिया, एसआइ सीपी पांडे, चंदन, अजीत, शेषनाथ, गुलजार आलम, पुरुषोत्तम, मधुकर कुमार सुमन, सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ सुमन झा, अस्पताल प्रबंधक कुमार नवनीत चंद्र, डॉ यश शर्मा डॉ संतोष कुमार (फिजियोथैरेपिस्ट) दीपक कुमार, नौशाद आलम, रंजीत कुमार, कन्हैया कुमार, रागिनी, प्रिया कुमारी, दीप्ति, लक्ष्मी, सुधा संध्या आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement