मधेपुरा : ठंड में इजाफा होने से लोगों को परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है. आलम यह है कि धूप तो निकलता है, लेकिन इसके बावजूद लोगों को खास राहत नहीं मिल पाती है. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जिले का अधिकतम तापमान जहां 19 डिग्री है
Advertisement
कोहरे से बढ़ी परेशानी,रेंगते रहे वाहन
मधेपुरा : ठंड में इजाफा होने से लोगों को परेशानी का सामना भी करना पड़ रहा है. आलम यह है कि धूप तो निकलता है, लेकिन इसके बावजूद लोगों को खास राहत नहीं मिल पाती है. इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि जिले का अधिकतम तापमान जहां 19 डिग्री है वहीं न्यूनतम […]
वहीं न्यूनतम पारा लुढ़क कर दस डिग्री तक पहुंच गया है. पिछले कई दिनों से धीरे-धीरे ठंड बढ़ती जा रही है. सुबह कुछ देर तक हल्के कोहरे का असर होने के कारण ठंड के मारे लोगों को घरों से निकलने में भी परेशानी का सामना करना पड़ता है.
नौकरी पेशा लोगों के लिए शामत हैं ठंड : ठंड के कारण खासकर नौकरी पेशा व अन्य संस्थानों में काम करने वाले लोगों को फजीहत उठानी पड़ती है. ठंड के चलते लोग पूरे दिन शरीर पर गर्म कपड़ा रखते हैं. आलम यह है कि दिन में भी ठंड के कारण लोग नाक व मुंह बांध कर ही चलते हैं. ठंड के चलते सुबह देर तक लोग घरों में दुबके रहते हैं और घरों में हीटर या अंगेठी आदि का प्रयोग कर शरीर को गर्म रखने का काम करते हैं.
इधर, ठंड में इजाफा के बावजूद शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक कहीं भी सरकारी अलाव नहीं जल रहे हैं. इसके चलते गरीबों व यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. पड़ रही ठंड से सबसे अधिक गरीब व मजदूर वर्ग के लोग प्रभावित होते हैं.
फुटपाथ पर कहर बन रही ठंड : ग्रामीण क्षेत्रों में तो अब ठंड जानलेवा होने लगा है. अलाव के बिना लोगों को ठंड से राहत नहीं मिल रही है. सुबह-सुबह खेतों में काम करने वाले किसानों की भी इस ठंड ने पीड़ा बढ़ा दी है. वे भी काम के बीच-बीच अलाव का सहारा लेते देखे जा रहे है. फुटपाथ पर रहने वालों को भी अब यह ठंड चुभने लगी है.
निकली धूप लेकिन कनकनी से राहत नहीं : ताज्जुब की बात है अब तक प्रशासन द्वारा न तो अलाव की व्यवस्था की गयी है और न ही कंबल बांटे गये हैं. ठंड और शीतलहर के चलते रात में और सुबह हाड़ कंपा देने वाली स्थिति है.
गत 15 दिसंबर से लगातार सर्दी का सितम बना हुआ है. चार दिन से न्यूनतम तापमान लगातार कम हो रही है. शीतलहर से अभी भी लोगों को अधिक राहत नहीं मिल पायी है. लंबे समय बाद धूप दिन भर निकली भी तो शरीर को गर्म नहीं कर सकी. दिन में तेज धूप निकलने के साथ शीतलहर भी कायम रही. हालांकि सुबह और शाम में ठंड की वहीं स्थिति बनी हुई है. दिन में धूप निकलने से बच्चों और बूढ़ों ने अपनी छतों पर और अन्य सुरक्षित स्थानों पर बैठकर धूप का आनंद लिया.
कोहरे के बीच दस बजे तक हाइवें पर चले वाहन : कोहरे के बीच वाहनों की आवाजाही दिन के दस बजे तक होती रही. एनएच 106 से लेकर 107 तक सुबह दस बजे तक कोहरे की चपेट में रही. सड़क पर निकले वाहन लाइट जलाकर रेंगते रहे. इसके अलावा शहर के मुख्य मार्गों पर कोचिंग संस्थान जाने वाले बच्चों को ठंड व कोहरे की वजह से फजीहत हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement