10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुखिया पति की हत्या से गांव में दहशत

बिहारीगंज : ग्वालपाड़ा प्रखंड व बिहारीगंज थाना क्षेत्र के सरोनी कला पंचायत के मुखिया के पति की हत्या के बाद परिवार सहित गांव के लोग दहशत में है. मृतक की पत्नी मुखिया बेबी कुमारी जहां बेहोश है, वही मृतक की मां विमला देवी की स्थिति चिंताजनक है. जानकारी के अनुसार शनिवार की रात सरौनी पंचायत […]

बिहारीगंज : ग्वालपाड़ा प्रखंड व बिहारीगंज थाना क्षेत्र के सरोनी कला पंचायत के मुखिया के पति की हत्या के बाद परिवार सहित गांव के लोग दहशत में है. मृतक की पत्नी मुखिया बेबी कुमारी जहां बेहोश है, वही मृतक की मां विमला देवी की स्थिति चिंताजनक है. जानकारी के अनुसार शनिवार की रात सरौनी पंचायत की मुखिया बेबी कुमारी के पति राजीव कुमार गुप्ता की उस समय अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी जब मुखिया पति तपेस्वरी यादव के घर से भोज खाकर घर लौट रहा था.

मृतक के पिता सुरेश साह का ने बताया कि तीन-चार महीना पूर्व सरौनी में बजरंगबली प्रतिमा को क्षतिग्रस्त किये जाने को लेकर नवीन मंडल मुखिया पति मृतक राजीव गुप्ता को जुलूस निकालने के लिए सहमति देने के लिए दबाव दिया गया था. जिसका राजीव गुप्ता के द्वारा विरोध किया गया था. उसी रंजिश में मुखिया पति से रंगदारी की भी मांग किये जाने की बात मृतक के पिता के द्वारा बतायी गयी. राजीव कुमार गुप्ता ने आवेदन देकर बिहारीगंज थाना में दाखिल किया गया था.
आवेदन पर कार्रवाई होती तो मेरे बेटे की जान नहीं जाती. पुलिस कि निष्क्रियता के कारण ही मेरे बेटे की जान गयी. लगभग चालीस से 48 घंटे बीत जाने के बाद भी हत्यारे की गिरफ्तारी नहीं होना पुलिस प्रशासन की निष्क्रियता को दर्शाती है. बिहारीगंज थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज किये जाने की प्रक्रिया जारी है. पूछताछ के लिए तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है.
हत्या के बाद मृतक की मुखिया बेबी कुमारी लगातर 40 घंटे से अचेत बेहोश है, जिसे ग्रामीण महिलाओं के द्वारा होश में लाया जाता है. पुनः बेहोश हो जाती है. वही मृतक की मां विमला देवी की हालत चिंता जनक बनी हुई है.
पीड़ित परिवार को मिले सुरक्षा: विधायक
ग्वालपाड़ा. सरौनी कला पंचायत के मुखिया पति की हत्या के बाद सोमवार को विधायक प्रो चंद्रशेखर सोमवार को मृतक के घर पहुंच कर सरौनी कला पंचायत कि मुखिया हैं के घर पहुंच कर पीड़ित परिवार के सदस्यों से मिल कर सान्त्वना दिये. वहीं परिवार को सुरक्षा पर विशेष बल देने की बात कही.
विधायक के साथ राजद के जिलाध्यक्ष देवकिशोर यादव, रजनी मुखिया राजीव कुमार, ग्वालपाड़ा के प्रखंड अध्यक्ष रंजन यादव राजद नेता संजय कुमार, सरोनी के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि मिथिलेश कुमार, पैक्स अध्यक्ष कैलाश मेहरा विपिन कुशवाहा के अलावे सैकड़ों लोगों मौजूद थे. विधायक ने कहा कि पीड़ित परिवार के एक सदस्य को नौकरी, पच्चास लाख मुआवजा , तत्काल इनके परिवार सुरक्षा की गारंटी, पीड़ित परिवार को शस्त्र अनुज्ञप्ति दी जाय.
अपराधियों के सामने बौनी साबित हो रही पुलिस
ग्वालपाड़ा. थाना क्षेत्र में अपराधी चुस्त पुलिस प्रशासन सुस्त नजर आ रही है. रविवार की शाम ग्वालपाड़ा निवासी विवेक कुमार को झलाड़ी चौक के पास अपराधी गोली मारकर जख्मी कर दिया जब विवेक कुमार के साथ अपराधी के द्वारा किये जा रहे छीनतई का विवेक कुमार के द्वारा विरोध किया गया.
विवेक ने बताया कि देर शाम उदाकिशुनगंज से पशु आहार पहुंचा कर ऑटो से ग्वालपाड़ा आ रहा था. इसी दौरन झलाड़ी स्टेट बोरिंग के समीप घात लगाये दो अपराधियों ने गाड़ी को रोककर रुपया व अन्य सामान छिनने का प्रयास करने लगा. आनाकानी करने पर गोली चला दी. अपराधी 20 हजार पांच सौ रुपया छीनकर चलते बने. पांच दिसंबर को थाना क्षेत्र के विषवाड़ी धार के समीप अपराधी 50 सौ चक्र गोलियां चला कर फरार हो गया. पुलिस प्रशासन घटनास्थल से खाली हाथ लौटी.
अरार ओपी क्षेत्र में गोली बारी की घटना होते रहती है. ओपी के सामने अपराधी गोली चला कर फरार हो जाता है, लेकिन पुलिस गिरफ्त से बाहर रह कर स्वच्छंद विचरण करता है. गत महीने पहले अरार ओपी क्षेत्र के बीरगांव चतरा के टपरा टोला निवासी 18 वर्षीय कुंदन कुमार की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी.
इधर, ग्वालपाड़ा थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि अपराधिक गतिविधियों पर लगाम लगाने के लिए गश्त तेज की गयी है. किसी भी घटना की सूचना मिलने पर तुरंत पहुंच कर त्वरित कार्रवाई की जाती है. अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
इधर, अरार ओपी प्रभारी राजबल्ली कुमार ने बताया कि आवेदन पर किसी से भी पैसा नहीं लिया जाता है. आवेदन देने पर पैसा लेने की बात गलत है. अपराधियों की गिफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही. जल्द सभी अपराधियों को पकड़ लिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें