13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनिश्चितकालीन हड़ताल, दुकानें रहीं बंद

मधेपुरा : दुर्गा पूजा के दौरान रविवार को बिना जानकारी के शहर के मुख्य मार्गों के किनारे बसे फुटकर विक्रेता का दुकान तोड़ने, सामान नष्ट करने के विरोध में गुरुवार से फुट कर विक्रेता अपनी-अपनी दुकानें बंद कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं. साथ ही फुटकर विक्रेताओं ने गुरुवार को अपने कार्यालय पटेल लॉज […]

मधेपुरा : दुर्गा पूजा के दौरान रविवार को बिना जानकारी के शहर के मुख्य मार्गों के किनारे बसे फुटकर विक्रेता का दुकान तोड़ने, सामान नष्ट करने के विरोध में गुरुवार से फुट कर विक्रेता अपनी-अपनी दुकानें बंद कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं.

साथ ही फुटकर विक्रेताओं ने गुरुवार को अपने कार्यालय पटेल लॉज से मौन जुलूस निकाला. जो शहर के सभी मुख्य मार्ग होते हुए वापस अपने कार्यालय पहुंचे. इस दौरान उन्होंने समाहरणालय के समक्ष, बस स्टैंड सहित कई अन्य जगहों पर संचालित फुटकर विक्रेताओं से दुकानों को बंद करने की भी अपील की.
मौके पर उपस्थित शहर स्तरीय फुटपाथ विक्रेता संघ के जिलाध्यक्ष दिलीप पटेल ने कहा कि नगर परिषद और जिला प्रशासन की गलत नीतियों के कारण शहर के नौ सौ 25 फुटकर विक्रेताओं का परिवार भुखमरी के कगार पर पहुंच रहा है. पर्व त्योहार के समय शहर की फुटकर विक्रेताओं पर नगर परिषद और जिला प्रशासन का डंडा उसकी तानाशाही रवैया को दर्शाता है.
कहा, बुलडोजर चलवा कर सामानों को किया नष्ट : अतिक्रमण और सड़क जाम के नाम पर सैकड़ों परिवार को आजीविका छीनने वाली नगर परिषद का यह कृत्य भारत सरकार के पथ विक्रेता, जीविका संरक्षण पथ विक्रेय, अधिनियम 2014 राज्य सरकार, जीविका संरक्षण विनिमय, नियमावली 2017 का खुल्लम खुल्ला उल्लंघन है. यह सर्वोच्च न्यायालय का भी उल्लंघन है.
राज्य सरकार के बिहार राज्य के फुटपाथ विक्रेता नियमावली 2017 के अनुसार नगर परिषद में शहरी विक्रय समिति का गठन किया गया है. जिसका बीते छह माह से बैठक नहीं हुआ है. बिना बैठक किये और बैठक में निर्णय लिए बिना यह अवैध काम किया गया है. जबकि शहरी विक्रय समिति के बैठक के बाद यह निर्णय लिया जाना चाहिए था.
इस समिति के सदस्य पुलिस अधीक्षक अथवा मनोनीत अधिकारी, जिला नियोजन पदाधिकारी नगर निकाय अभियंता, अग्रणी बैंक के प्रतिनिधि, राष्ट्रीय अनौपचारिक श्रमिक संघ, लोक भारती सेवा आश्रम, नेशनल एसोसिएशन ऑफ स्ट्रीट वेंडर ऑफ इंडिया के प्रतिनिधि, टाउन वेंडिंग कमेटी के चयनित वेंडर के सदस्य, सिविल सर्जन, चेंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि होते हैं. इन सदस्यों के निर्णय के बिना ही दुकानदारों को हटाया गया है तथा उन पर बुलडोजर चलवा कर सामानों को नष्ट कर दिया गया है.
जब तक जगह का आवंटन नहीं, आंदोलन रहेगा जारी : उन्होंने कहा कि दशहरा पर्व के अवसर पर फुटकर दुकानदारों के सामानों को नष्ट किया जाना समाज के लिए अमाननीय है. हम लोग शहर वासियों से निवेदन करते हैं कि पूरी कठिनाइयों का सामना करते हुए हम फुटकर विक्रेताओं को अपना समर्थन दें. जब तक हमलोगों को जगह आवंटित नहीं किया जाता है, तब तक हमारा आंदोलन चरणबद्ध जारी रहेगा. जिसके जिम्मेवार नगर परिषद एवं जिला पदाधिकारी होंगे.
उन्होंने बताया कि इस आंदोलन के दौरान 12 अक्तूबर को 12 बजे से जिला पदाधिकारी के समक्ष धरना प्रदर्शन आयोजित किया जायेगा. मौके पर संघ के सचिव चंदेश्वरी मंडल, कोषाध्यक्ष अशोक साह, संघ के सुभाष चौक अध्यक्ष मो रउब, रीना देवी, सुमित्रा देवी, विद्यानंद राम, मो मोकीम, रवींद्र साह, मो कुर्बान, कॉलेज चौक अध्यक्ष मो कमरुद्दीन, मो जुबेर, मुन्नी खातून, बस स्टैंड अध्यक्ष गाशो मुखिया, धनु देवी, मंजू देवी, मो शमशेर, कर्पूरी चौक अध्यक्ष दिलीप यादव, मो शहजाद, विभा देवी, शकीला खातून, जहीरा खातून सहित अन्य लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें