मधेपुरा : मंगलवार को जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला की अध्यक्षता में डीआरडीए के झल्लू बाबू सभागार में सभी विभागों की समन्वय की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, Aसभी अंचलाधिकारी, तकनीकी पदाधिकारी सम्मिलित हुए. सर्वप्रथम जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला ने भीषण गर्मी को देखते हुए जारी की गई एडवाइजरी का अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु सभी पदाधिकारियों को निर्देशित किया. तत्पश्चात आगामी संभावित बाढ़ से संबंधित तैयारियों की समीक्षा की गई.
इसके पश्चात क्रम से स्वास्थ ,शिक्षा, उत्पाद विभाग, राष्ट्रीय राजमार्ग, कल्याण विभाग, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, श्रावणी मेला के निमित्त की गई तैयारियों का जायजा लिया गया. मौके पर उप विकास आयुक्त विनोद कुमार सिंह, अपर समाहर्ता उपेंद्र कुमार, अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी शिव कुमार शैव, सदर अनुमंडल पदाधिकारी वृंदा लाल, उदाकिशुनगंज अनुमंडल पदाधिकारी एसजेड हसन, सिविल सर्जन डा शैलेंद्र कुमार एवं अन्य लोग मौजूद थे.
