24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार ममेरे व फुफेरे भाई की मौत, मातम

शंकरपुर : प्रखंड क्षेत्र के मोरा झरकहा पंचायत के वार्ड 17 कलहुआ निवासी ब्रहमदेव मेहता के पुत्र प्रवीण कुमार व जदिया थाना क्षेत्र के मानगंज पश्चिम के लालधारी मेहता के पुत्र सिंटू कुमार बुधवार को एनएच 327 ई पर बघेली के भिखारी चौक के समीप ट्रक की चपेट में आया गया, जिससे में सिंटू की […]

शंकरपुर : प्रखंड क्षेत्र के मोरा झरकहा पंचायत के वार्ड 17 कलहुआ निवासी ब्रहमदेव मेहता के पुत्र प्रवीण कुमार व जदिया थाना क्षेत्र के मानगंज पश्चिम के लालधारी मेहता के पुत्र सिंटू कुमार बुधवार को एनएच 327 ई पर बघेली के भिखारी चौक के समीप ट्रक की चपेट में आया गया, जिससे में सिंटू की मौके पर ही मौत हो गयी.

वही प्रवीण को गंभीर हालत में इलाज के लिए त्रिवेणीगंज रेफरल अस्पताल ले जाया गया. वहां से भी स्थिति गंभीर देख डॉक्टर ने अन्यत्र रेफर कर दिया. बाहर ले जाने के क्रम में त्रिवेणीगंज बाजार में ही प्रवीण की मौत हो गयी. मौत की खबर मिलते ही प्रवीण के घर में कोहराम मच गया.
घर में चीख पुकार से आस पास का माहौल गम में बदल गया. घटना की जानकारी गांव में फैलते ही सैकड़ो ग्रामीण मृतक के घर पहुंचकर परिवार के लोगों को ढांढस बंधाया.
ट्रैक्टर पलटने से चालक की मौत
आलमनगर. ट्रैक्टर पलटने में बिजली विभाग में काम कर रहे उत्तर प्रदेश के ट्रैक्टर चालक की मौत हो गयी. घटना आलमनगर थाना क्षेत्र के सिंहार गांव में हुई. स्कूल के समीप ट्रैक्टर पर लदा बिजली का खंबा ले जाने के दौरान ट्रैक्टर पलट गया, जिसमें चालक यूपी के नंगला मदारी गांव निवासी शिवम कुमार पिता जसकरण सिंह का घटनास्थल पर ही मौत हो गयी.
इस बाबत साथ में कार्य कर रहे मृतक के चाचा अनिल कुमार ने बताया कि गोपी कृष्णा कंस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा सिंहार गांव में बिजली पहुंचाने के लिए बिजली का खंभा गलाने एवं तार लगाने का कार्य चल रहा था. इसी दौरान ट्रैक्टर से बांधकर बिजली का खंबा स्थल पर ले जाया जा रहा था कि तभी खराब रास्ते की वजह से ट्रैक्टर पलट गया. जिस वजह से ट्रैक्टर चालक शिवम कुमार ट्रैक्टर के चपेट में आकर ट्रैक्टर इंजन के नीचे आ गया.
ग्रामीणों ने चालक को आलम नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष राजेश कुमार पुलिस पदाधिकारी गौरी शंकर सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आलमनगर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा भेज दिया गया है. प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें