24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम

सहरसा : शशि सरोजनी रंगमंच सेवा संस्थान के 13वें स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. सचिव वंदन वर्मा ने कहा कि संस्थान का लक्ष्य शिक्षा, अनुसंधान एवं नवप्रवर्तन के क्षेत्र में उत्कृष्टता हासिल करना है. उन्होंने कहा कि संस्थान नाटक नृत्य, संगीत, वादन, चित्रकला आदि के क्षेत्र में नाट्य निर्देशक कुंदन वर्मा, गायिका […]

सहरसा : शशि सरोजनी रंगमंच सेवा संस्थान के 13वें स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. सचिव वंदन वर्मा ने कहा कि संस्थान का लक्ष्य शिक्षा, अनुसंधान एवं नवप्रवर्तन के क्षेत्र में उत्कृष्टता हासिल करना है.

उन्होंने कहा कि संस्थान नाटक नृत्य, संगीत, वादन, चित्रकला आदि के क्षेत्र में नाट्य निर्देशक कुंदन वर्मा, गायिका चंद्रकिरण रीना रोहित झा, प्रवीण कुमार सहित कई सुयोग्य प्रशिक्षकों के सानिध्य में छात्रों के प्रतिभा को उड़ान देने में कोई कसर नहीं छोड़ा है.
रंगकर्मी कुंदन के निर्देशन में दर्जनों नाटक व लोक नृत्य ने राष्ट्रीय फलक पर संस्थान को पहचान दिलायी है. संस्थान तब गौरवान्वित होता है जब रोहित इसी संस्थान से अपनी नृत्य की शुरुआत की थी और आज कई नामचीन गुरुओं से शिक्षा लेकर पुनः
इसी संस्थान में बच्चे को शास्त्रीय नृत्य का प्रशिक्षण दे रहा है. उन्होंने कहा कि संस्थान से प्रशिक्षित कई छात्रों ने देश के विभिन्न हिस्सों में अपने कला कौशल से संस्थान को गौरवान्वित कर रहा है.
संस्थान को कई नामचीन राष्ट्रीय, अंतराष्ट्रीय संस्कृतिकर्मी एवं साहित्यकर्मियों का स्नेह, मार्गदर्शन व सानिध्य प्राप्त हुआ है. सरकारी संस्थानों एवं स्थानीय प्रशासन ने भी समय-समय पर संस्थान को प्राथमिकता दिया है.
संस्थान में रचनात्मक एवं गतिशील शैक्षिक वातावरण का निर्माण करने में सभी सम्मानित संरक्षकों, बुद्धिजीवियों, संस्कृतिकर्मियों, शिक्षाविदों, व्यवसायियों का महत्वपूर्ण सहयोग प्राप्त हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें