11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

गणतंत्र को बचाना है, तो भाजपा को भगाना होगा : तेजस्वी

उदाकिशुनगंज : अनुमंडल मुख्यालय के एसबीजेएस प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रांगण में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने एनडीए सरकार पर प्रहार किया. राजद प्रत्याशी शरद यादव के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करते उन्होंने कहा कि ये देश के सामने चुनौती है, आपलोगों के सामने […]

उदाकिशुनगंज : अनुमंडल मुख्यालय के एसबीजेएस प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रांगण में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने एनडीए सरकार पर प्रहार किया.

राजद प्रत्याशी शरद यादव के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करते उन्होंने कहा कि ये देश के सामने चुनौती है, आपलोगों के सामने चुनौती है कि चुनाव किसी व्यक्ति विशेष को जिताने का नहीं, एक पार्टी एक गठबंधन को जिताने का नहीं है. यह चुनाव संविधान को बरकरार रखने का चुनाव है. देश को बचाने का चुनाव है.
तेजस्वी ने कहा कि यह चुनाव सामाजिक न्याय, आरक्षण के पुरोधा लालू प्रसाद यादव को न्याय दिलाने के लिए लड़ी जा रही है. तेजस्वी ने कहा कि पूरे देश में फैल रहे दंगों व गरीब लोगों को इंसाफ दिलाने के लिए चुनाव कराया जाता है. देश को कैसे नफरत के माहौल से उठाकर प्रेम के माहौल में बदलना है ये आपलोगों की जिम्मेदारी है.
तेजस्वी ने कहा कि सूबे में एनडीए का पत्ता इस बार साफ हो जायेगा. उन्होंने कहा कि वोट की चोट से आरक्षण विरोधी लोगों को भगाना होगा. राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि हमारे पलटू चाचा जनादेश का चीरहरण व नैतिकता का कत्ल कर कुर्सी से चिपके हुए हैं.
पलटू चाचा के दोहरी नीतियों के कारण युवा बेरोजगार है. गरीब मजदूर भाई दूसरे राज्य पलायन कर रहे हैं. शराब बंदी के कारण गरीबों को परेशान किया जा रहा है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि इस चुनाव के दौरान उनके पिता लालू प्रसाद यादव आपलोगों के बीच शारीरिक रूप से नहीं हैं. उनकी कमी हम सभी को खल रही है. शनिवार को रिम्स गये थे पिताजी से मिलने नहीं दिया गया.
यदि नरेंद्र मोदी दोबारा सत्ता में आ जायेंगे तो फिर चुनाव होगा कि नहीं इसकी कोई गारंटी नहीं है. उन्होंने कहा कि सत्ता सुख के लिए भारतीय जनता पार्टी और बिहार के मुख्यमंत्री दोनों मिलकर साजिश रच रहे हैं. प्रतिपक्ष के नेता सभा में अपने संबोधन के दौरान कहा कि आप ही हमारी पूंजी है. इस दौरान तेजस्वी ने जाप नेता पप्पू यादव पर भी हमला बोलते कहा कि उन्होंने राजद के साथ धोखा किया है.
कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद के जिलाध्यक्ष देवकिशोर यादव ने व संचालन युवा राजद के प्रखंड अध्यक्ष रमन कुमार यादव ने किया. सभा को राजद विधायक प्रो चंद्रशेखर, पूर्व विधायक परमेश्वरी प्रसाद निराला, पूर्व एमएलसी विजय वर्मा, बिजेंद्र प्रसाद यादव, ई प्रभास चंद्र यादव, संदीप यादव, ई संतोष यादव, संजय कुमार सिंह, सुनीला देवी, जय प्रकाश सिंह, मो हाजी सत्तार, अखिलेश यादव ने संबोधित किया.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel