14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामनवमी में तोड़ी आचार संहिता, तो होगी कार्रवाई

मधेपुरा/ ग्वालपाड़ा :सदर थाना परिसर में मंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी वृंदालाल व अनुमंडल आरक्षी पदाधिकारी वसी अहमद की अध्यक्षता में रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. एसडीएम ने स्थानीय जनप्रतिनिधि व स्थानीय नागरिकों से अनुरोध किया कि रामनवमी के मौके पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न हो. रामनवमी के दिन झांकी व […]

मधेपुरा/ ग्वालपाड़ा :सदर थाना परिसर में मंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी वृंदालाल व अनुमंडल आरक्षी पदाधिकारी वसी अहमद की अध्यक्षता में रामनवमी को लेकर शांति समिति की बैठक हुई. एसडीएम ने स्थानीय जनप्रतिनिधि व स्थानीय नागरिकों से अनुरोध किया कि रामनवमी के मौके पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन न हो.

रामनवमी के दिन झांकी व शोभायात्रा निकालने तथा शांतिपूर्वक रामनवमी मनाने के कई महत्वपूर्ण मुद्दे पर महत्वपूर्ण बातें हुई. एसडीपीओ ने पुलिस को निर्देश दिया कि आचार संहिता का उल्लंघन होने पर चाहे वह किसी भी पार्टी किसी भी राजनीतिक दल से तालुकात रखते हो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाय.
मौके पर सदर थानाध्यक्ष सुरेश कुमार राम, समाजसेवी शौकत अली, पूर्व वार्ड पार्षद ध्यानी यादव, अक्षय, मुकेश, विक्की विनायक, सुरेश, सुरेंद्र, अशोक कुमार यदुवंशी, दीपक यादव, देवेंद्र भारती , गणेश गुप्ता, सुमित, हिमांशु, पीयूष, आकाश, प्रिंस, आशीष आदि मौजूद थे.
शराबियों व हुड़दंगियों पर पुलिस की रहेगी पैनी नजर : ग्वालपाड़ा प्रतिनिधि के अनुसार, रामनवमी को लेकर थाना क्षेत्र के टेमाभेला पंचायत में शांति समिति की बैठक हुई. जानकारी के अनुसार टेमाभेला पंचायत के ठाकुरबाड़ी में सोमवार की देर शाम थानाध्यक्ष राकेश कुमार व सीओ रविश कुमार ने शांति समिति की बैठक की.
मौके पर मां बासंती पूजा समिति अध्यक्ष नित्यानंद यादव, कोषाध्यक्ष ब्रम्हानंद सिंह, विवेका झा, डा शेखर झा, रिंकू झा, मंटू झा, विजयकांत कुंवर, अरविंद यादव, उपेंद्र ऋषिदेव, मो अजीम अर्जुन पासवान, बुचो ठाकुर, गौरव कुमार, मुकेश कुमार, शुशिल सिंह, राकेश कुमार आदि मौजूद थे.
रामनवमी के अवसर पर प्रखंड क्षेत्र में लगने वाले मेले को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने की अपील सीओ ने की. थानाध्यक्षने कहा समाजिक समरसता बनाये रखने के लिए सभी वर्गों के लोगों को आपसी भाईचारे का निर्वहन करने की जरूरत है. शराबियों व हुड़दंगियों पर पैनी नजर रखी जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें