मधेपुरा : सदर अस्पताल के ओपीडी में गुरुवार को पुर्जा कटाते समय ही सदर प्रखंड के साहूगढ़ के दिवानी टोला निवासी मो मन्नान के पुत्र मो जुबेर को अज्ञात व्यक्ति ने चाकू मार दिया. उसके बाद मो जुबेर का सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया. फिर उन्हें इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया. एंबुलेंस से डीएमसीएच ले जाने के क्रम में मो जुबेर की मौत हो गयी. मौत के बाद लोगों ने हंगामा किया.
Advertisement
पुर्जा कटाने के दौरान हुए विवाद के कारण हो गयी हत्या
मधेपुरा : सदर अस्पताल के ओपीडी में गुरुवार को पुर्जा कटाते समय ही सदर प्रखंड के साहूगढ़ के दिवानी टोला निवासी मो मन्नान के पुत्र मो जुबेर को अज्ञात व्यक्ति ने चाकू मार दिया. उसके बाद मो जुबेर का सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया. फिर उन्हें इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया. […]
जानकारी के अनुसार जुबेर अपनी पत्नी का इलाज करवाने सदर अस्पताल के ओपीडी आए हुए थे. जब वे पुर्जा कटवा रहे थे तो वहां एक अज्ञात व्यक्ति से बकझक हुई. जिसे वहां मौजूद अस्पताल के गार्ड व लोगों द्वारा शांत करा दिया गया. उसके बाद मो जुबेर अपनी पत्नी को लेकर इमेरजेंसी वार्ड पहुंचे. जहां वो इमरजेंसी वार्ड का पुर्जा कटवाने लाइन में खड़े हो गए.
उसी समय जिस व्यक्ति से उनकी ओपीडी विभाग में बकझक हुई थी. वहीं आदमी चाकू मार कर फरार हो गया. मौत की खबर सुनते ही सदर अस्पताल में मौजूद परिजन आक्रोशित हो गए और अस्पताल में मौजूद अस्पतालकर्मियों व गार्ड से भिड़ गए. लोगों ने शव को सदर अस्पताल के गेट के सामने सड़क पर रखकर सड़क जाम कर दिया.
जिसके बाद परिजनों ने सड़क पर टायर जलाकर अस्पताल प्रशासन, पुलिस प्रशासन व जिला प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी की. इधर, अस्पताल प्रशासन जुबेर के साथ हुई घटना, मौत व सड़क जाम की सूचना सदर थाने में दे दिया.
जिसके बाद घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल व कमांडो टीम जाम स्थल पर पहुंच कर जाम को तोड़ने की लाख कोशिश की लेकिन जाम को नही हटा सके. लोगों का कहना था कि जब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की जाती है तब तक जाम नहीं हटाई जाएगी.
दुकान में उपद्रव करने लगे आक्रोशित लोग: जाम स्थल पर मौजूद लोगों ने अस्पताल प्रशासन पर आरोप लगाया कि अस्पताल परिसर में गार्ड के समक्ष कोई आकर लोगों को मौत के घाट उतार कर चला जाता है और अस्पताल प्रशासन उसे पकड़ने में नाकाम रहती है.
लोगों ने अस्पताल के गार्ड पर भी कार्रवाई करने की मांग की. लोगों ने कहा कि सदर थाना के समीप सदर अस्पताल में एक युवक को चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया जाता है और घंटों बाद वहां पुलिस प्रशासन पहुंचती है.
लोग इतने आक्रोशित थे कि जाम स्थल के आसपास बंद पड़ी दुकानों को तोड़फोड़ करने लगे. जिसे देख कमांडो के द्वारा जब प्रदर्शनकारियों को शांत कराने की कोशिश की गई तो, प्रदर्शनकारी कमांडो टीम से ही भिड़ गए और धक्का-मुक्की करने लगे.
जिसके बाद जाम स्थल पर पहुंचकर लगभग दो घंटे जाम रहने के बाद सदर एसडीएम वृंदा लाल, सदर एसडीपीओ वसी अहमद व सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी आर्य गौतम जाम स्थल पर पहुंच कर लोगों से वार्ता कर जाम हटाने की कोशिश की. लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं थे. एसडीपीओ ने परिजनों को आश्वासन देते हुए कहा कि पुलिस प्रशासन के द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान कर ली गयी है.
पुलिस आरोपी के गिरफ्तारी में जुट गई है. वहीं एसडीएम ने कहा कि मृतक के परिजनों को सरकारी नियमानुसार सहायता राशि भी दी जाएगी. पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पहचान किए गए चार आरोपी में से एक को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार किए गए एक आरोपी की पहचान जिला मुख्यालय के वार्ड 13 स्थित मवेशी अस्पताल के समक्ष प्रदीप साह के पुत्र सिंटू कुमार के रूप में की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement