Advertisement
प्रभात खबर फुटबॉल टूर्नामेंट : मधेपुरा ने 5-1 से सुपौल को हराया
मधेपुरा : मधेपुरा के जेनरल हाई स्कूल मैदान में शनिवार को प्रभात खबर की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन बीएनएमयू के कुलपति डॉ एके राय, प्रोवीसी डॉ फारूक अली, जिप अध्यक्ष मंजू देवी, मुरलीगंज के मुख्य पार्षद श्वेतकमल उर्फ बौआ जी, मधेपुरा रेंजर्स की मालकिन वंदना घोष व हॉली क्राॅस के […]
मधेपुरा : मधेपुरा के जेनरल हाई स्कूल मैदान में शनिवार को प्रभात खबर की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन बीएनएमयू के कुलपति डॉ एके राय, प्रोवीसी डॉ फारूक अली, जिप अध्यक्ष मंजू देवी, मुरलीगंज के मुख्य पार्षद श्वेतकमल उर्फ बौआ जी, मधेपुरा रेंजर्स की मालकिन वंदना घोष व हॉली क्राॅस के सचिव गजेंद्र कुमार ने किया.
शुरू में ही मधेपुरा ने 3-0 की निर्णायक बढ़त ले ली. हाफ टाइम के बाद पहले 15 मिनट में मधेपुरा द्वारा एक गोल और दागने के बाद यह बढ़त बढ़कर 4-0 हो गयी. इस बीच सुपौल टीम ने भी संघर्ष करते हुए एक गोल दागा. अंतिम पांच मिनट में मधेपुरा द्वारा पुन: एक गोल सुपौल पर दागने के बाद मधेपुरा 5-1 के बड़े अंतराल से विजयी हुआ.
आज लखीसराय व पूर्व रेलवे जमालपुर के बीच मुकाबला
लखीसराय. आओ गोल करें, प्रभात खबर फुटबॉल टूर्नामेंट में रविवार को स्थानीय केआरके मैदान में लखीसराय व पूर्व रेलवे जमालपुर की टीमें एक दूसरे से भिड़ेंगी. रविवार को मुख्य अतिथि सह पुलिस कप्तान कार्तिकेय के शर्मा खेल का शुभारंभ करेंगे.
इधर, आज होगा जमुई व मुंगेर का मुकाबला
जमुई. रविवार दोपहर दो बजे से श्रीकृष्ण सिंह मेमोरियल स्टेडियम में जमुई का पहला मुकाबला मुंगेर के साथ खेला जायेगा. टूर्नामेंट का उद्घाटन पुलिस कप्तान जे रेड्डी करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement