मधेपुरा : बिहार के मधेपुरा में रविवार को सदर अस्पताल में शनिवार की सुबह को जमीनी विवाद में हुए मारपीट के कारण गर्भवती महिला माया देवी को पेट में चोट लगने के कारण महिला ने मृत बच्चे को जन्म दिया. अपने बच्चे को मरा हुआ देख पूरी सदर अस्पताल कैंपस में उसकी चीख गूंज उठी. साथ ही उसके परिजनों ने भी अपने होश हवास खो बैठे. जिसके बाद महिला की स्थिति बेहद खराब हो गयी, लेकिन आरोपितों को सजा दिलाने की इच्छा को लेकर महिला अपने मां, सास और ननद के साथ थाना पहुंची.
महिला की स्थिति इतनी भी नहीं थी कि वह चल पाती. इसलिए उनके परिजनों ने उन्हें ठेला पर रखकर अस्पताल से थाना पहुंचे. जिसके बाद महिला एवं उसके परिजनों के परेशानियों का दौर शुरू हुआ. थाना से कभी अस्पताल. अस्पताल से कभी थाना. शाम 4:30 बजे के बाद लगातार उन्हें कई बार थाना से अस्पताल का चक्कर काटना पड़ा.
डीएसपी व थाना को दिया था आवेदन
इस मामले को लेकर महिला एवं उनके परिजन ने पूर्व में भी डीएसपी एवं सदर थाना को आवेदन दिया था. दोनों जगह दिये गये आवेदन में महिला ने मांगेन पासवान, बजरंग पासवान, पंकज पासवान, धर्मी पासवान, प्रीति कुमारी, शांति देवी, तेतरी देवी, अभिलाषा देवी, चंदन देवी, ब्रह्म देव पासवान पर प्राथमिकी दर्ज करवाई थी. उन्होंने कहा कि उक्त सभी लोग मिलकर उनके जमीन पर उनके घर को उजाड़ कर फेंक दिया तथा जबरदस्ती उनके जमीन में शौचालय के लिए गड्ढा खोदने लगे. जब उन्होंने मना किया तो उन लोगों ने उनके साथ मारपीट करने लगे.
उन्होंने बताया कि इस मामले को लेकर उन्होंने डीएसपी को भी आवेदन दिया था. जिसमें उन्होंने सदर थाना में आवेदन देने के बाद घटनास्थल पर किसी के नहीं पहुंचने की बात कही थी. उन्होंने बताया कि मारपीट में घायल होने के बाद महिलाओं एवं उनके परिजनों का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा था. इलाज के दौरान सदर थाना सदर अस्पताल में उन लोगों का बयान नहीं लिया गया. रविवार तक वे लोग इंतजार करते रहे हैं.
पीड़ित महिला माया देवी ने बताया कि सदर थाना में आवेदन देने के बाद सदर थाना से कोई कार्रवाई नहीं होने के कारण आरोपितों का मनोबल उंचा हो गया. जिसके बाद शनिवार की सुबह उन लोगों ने पुन: उनके परिजनों के साथ मारपीट किया. जिसमें महिला के पेट पर चोट लात मार दी थी. इसकी पुष्टि अस्पताल के डॉक्टर द्वारा भी की गयी. इस बाबत पूछने पर सदर थानाध्यक्ष मनोज कुमार महतो ने बताया कि अभी व्यस्त हूं बाद में बात करता हूं.