मधेपुरा : बिहार के मधेपुरा में बाढ़ प्रभावित इलाके के चौसा प्रखंड के फुलौत पश्चिमी पंचायत के पनदही वासा में सोमवार को तेज आंधी व बारिश के दौरान एक छोटी पतवार वाली नाव पलटने से एक ही परिवार के चार लोग कोशी की तेज धारा में डूब गये. इसमें एक बालक की मौत हो गयी है. जबकि, तीन लोगों को पानी से जिंदा निकाला गया है. जो जिंदगी मौत के बीच जंग लड़ रही है.
घटना के संदर्भ में बताया सोमवार की अहले सुबह पनदही वासा वार्ड छह निवासी राजेश सिंह सहित उनके पुत्र, पुत्री चार बाल बच्चे को कोशी नहर धार के रास्ते नाव से उनके पुत्र आमोद कुमार (10 )की इलाज कराने के लिये बगल के गांव घसकपुर में एक तांत्रिक के पास होकर लौट रहे थे.
पनदही उनके गांव से एक दो सौ मीटर की दूरी पर कोशी धार के पास जब उनकी नाव पहुंची तो उस समय तेज आंधी के साथ बारिस होना शुरू हो गया और तेज आंधी में उनकी नाव पलट कर गयी और नाव पर सवार सभी पानी में डूब गये. नाव डूबने के स्थान पर नीचे 25 फिटगड्ढाथा. हालांकि, तत्पश्चात हिम्मत छुटाकर नाविक राजेश ने पत्नी और तीन छोटे छोटे बच्चों को पानी से निकालने में कामयाब रहे. लेकिन, उनके बड़े बेटा अमोद कुमार उम्र करीब 10 की जब तक निकालते तब तक में उनकी मौत हो गयी.
मृतक को उनके गांव में सूचना मिलते ही ग्रामीण एकत्रित होकर उसे दूसरी नाव से गांव लाया गया. उनकी मृतक बालक की मां और उनके परिजनों की रोने-धोने की चीत्कार से पूरा माहौल गमगीन हो गया था. देर से पहुंचे जिला परिषद सदस्य अनिकेत मेहता, मुखिया पंकज मेहता, उपमुखिया खगेश मेहता आदि ने उनके परिजनों को सांत्वना देते हुए सरकारी स्तर पर मुआवजा दिलाने की बात कहीं गयी. समाचार भेजे जाने मृतक को पोस्टमार्टम के लिये नहीं भेजा गया था उधर ओपी प्रभारी महेश कुमार रजक ने बताया कि एफआईआर होने के बाद पोस्टमार्टम में भेजा जायेगा.