मधेपुरा : स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता महत्वपूर्ण है और सरकार द्वारा स्वच्छता पर विशेष बल भी दिया जा रहा है. स्वच्छता को अपनाने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन सदर अस्पताल के मुख्य द्वार पर ही व्याप्त गंदगी स्वच्छता अभियान की इस मुहिम पर प्रश्नचिह्न खड़ा करता है. नगर परिषद द्वारा स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है, लेकिन नगर क्षेत्र में ही स्थित अस्पताल के मुख्य द्वार के पास व्याप्त गंदगी और जलजमाव की समस्या इस अभियान की पोल खोलती दिख रहा है. प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में मरीज अपना इलाज कराने सदर अस्पताल में पहुंचते हैं. मुख्य द्वार पर ही जलजमाव दिखता है और इसी जलजमाव से होकर मरीजों को अस्पताल के भीतर प्रवेश करना पड़ता है.
Advertisement
मरीज अस्पताल आते हैं इलाज कराने परिसर में फैली गंदगी से हो रहे बीमार
मधेपुरा : स्वस्थ रहने के लिए स्वच्छता महत्वपूर्ण है और सरकार द्वारा स्वच्छता पर विशेष बल भी दिया जा रहा है. स्वच्छता को अपनाने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है. लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है, लेकिन सदर अस्पताल के मुख्य द्वार पर ही व्याप्त गंदगी स्वच्छता अभियान की इस मुहिम […]
बीमारियों की संभावना: जलजमाव वाले क्षेत्रों में बीमारियां फैलने की संभावना बनी रहती है. डॉक्टर बताते हैं कि बरसात के मौसम में मलेरिया, निमोनिया, हेपेटाइटिस फैलने की संभावना बनी रहती है.
समस्या के समाधान की जरूरत
अस्पताल में मरीज अपना इलाज करा कर स्वस्थ होने के लिए पहुंचते हैं, इसलिए जरूरी है कि अस्पताल के बाहर व अंदर के क्षेत्र में इस समस्या का समाधान स्थायी रूप से कराया जाये. नप के सफाई कर्मचारियों द्वारा नियमित सफाई नहीं करायी जाती है. सदर अस्पताल में आउटसोर्सिंग एजेंसी द्वारा भीतरी परिसर की, तो साफ सफाई करायी जाती है, लेकिन मुख्य द्वार व अस्पताल भवन के बाहर सफाई नहीं की जाती. इसके लिये ये लोग में नगर परिषद पर ही निर्भर दिखते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement