25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी थानाध्यक्ष दो वारंटियों को करें गिरफ्तार: एसपी

मधेपुरा : एसपी बाबु राम ने सभी थानाध्यक्ष को प्रतिदिन दो वारंटी फरारी व वांछित अपराधी की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने कहा है. उन्होंने कहा है कि हर थाना में लंबित वारंट की संख्या निम्नतम करना है. कांड का अनुसंधान तुरंत शुरू करना है और इसे लंबित नहीं रखना है. इन कार्यों के आधार पर ही […]

मधेपुरा : एसपी बाबु राम ने सभी थानाध्यक्ष को प्रतिदिन दो वारंटी फरारी व वांछित अपराधी की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने कहा है. उन्होंने कहा है कि हर थाना में लंबित वारंट की संख्या निम्नतम करना है. कांड का अनुसंधान तुरंत शुरू करना है और इसे लंबित नहीं रखना है. इन कार्यों के आधार पर ही थानाध्यक्ष समेत सभी पदाधिकारी एवं सिपाही का मूल्यांकन होगा. बेहतर कार्य करने वाले पुरस्कृत किये जायेंगे. वहीं जो कार्य में ढिलाई बरतेंगे उन पर विभागीय कार्रवाई होगी.

गौरतलब है कि मंगलवार को हुए समकालीन छापेमारी अभियान में जिलास्तर पर 40 अभियुक्तों को विभिन्न थान क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया. इनमें से 30 को जेल भेज दिया गया है. जबकि इस अभियान में अहम भूमिका निभाने के लिए बिहारीगंज थानाध्यक्ष मुकेश कुमार मुकेश, सिपाही विवेक कुमार, चंदन कुमार, ग्वालपाड़ा के पुसअनि उमेश कुमार, मुरलीगंज थाना के सअनि रामानंद सिंह, हवलदार चंदेश्वर प्रसाद, सिपाही संतोष कुमार शर्मा, मधेपुरा थाना के अवर निरीक्षक परशुराम दास, सअनि रोहित कुमार, हवलदार उमेश प्रसाद सिंह, होमगार्ड भूपेंद्र राम को पुरस्कृत किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें