शंकरपुर : मौसम के बदले मिजाज ने गुरुवार को हुई बारिश ने किसानों को एक बार फिर संकट में डाल दिया है. बेमौसम बारिश होने से किसानों की खेत में कटी पड़ी गेहूं की फसल खराब होने का संकट मंडराने लगा है. इससे किसानों की चिंता बढ़ गई है. प्रखंड क्षेत्र मे सैकड़ों एकड़ खेत में बोए गए गेहूं में से लगभग आधे की कटाई हुई है.
जो अभी खेतों में ही पड़ा हुआ है. ऐसे में बारिश होने से किसानों को नुकसान हो सकता है. गेहूं उत्पादक किसानों का कहना है कि यदि इसी तरह मौसम बनी रही तो भारी नुकसान की संभावना है. ज्ञात हो कि बारिश के पानी से खेत में पड़ी गेहूं की फसल में सड़न व अंकुरण आ जाएगी और वह पूरी तरह से बर्बाद हो जायेगी.