डीएम ने एमडीएम की जांच को ले टीम की गठित
तीन दिन में रिपोर्ट देने का निर्देश
मधेपुरा : प्रभात खबर में प्रकाशित ‘शीतलहर में बंद था स्कूल पक रही थी एमडीएम की खिचड़ी, एचएम निलंबित’ मामले में डीएम ने कार्रवाई करते हुए पूरे जिले के एमडीएम एमआइएस डाटा इंट्री की जांच के लिए शिक्षा विभाग के तीन अधिकारियों की टीम गठित करते हुए तीन दिन के भीतर जांच रिपोर्ट देने व कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. डीएम ने टीम में जिला शिक्षा पदाधिकारी उग्रेश प्रसाद मंडल, डीपीओ स्थापना मो नसीम अहमद व डीपीओ एमडीएम कृष्णानंद सादा शामिल है.
गौरतलब है कि अवकाश के दिनों में भी एमडीएम की उपयोगिता दिखाते सरकारी राशि का धड़ल्ले से उठाव किया जा रहा है. स्कूल अवधि में लूट की गाथा तो ग्रामीणों की शिकायत के रूप में कई बार सामने आ चुकी है, लेकिन जिले के सदर प्रखंड क्षेत्र स्थित मिठाई के उत्क्रमित मध्य विद्यालय में शीतलहर अवकाश के दौरान किये गये एमडीएम राशि की निकासी ने पूरे शिक्षा महकमें को कटघरे में खड़ा कर दिया. इस मामले को गंभीरता से लेते हुये डीएम मो साहैल द्वारा पूरे जिले के डाटा इंट्री की जांच करायी जा रही है.
पूर्व मंत्री शकुनी चौधरी के साथ धक्का-मुक्की, वाहन में तोड़फोड़
बांका : दो चचेरी बहनों का पेड़ से लटका मिला शव
दोनों को संदिग्ध अवस्था
में देख परिजनों ने लगायी
थी फटकार
एक ही दुपट्टे के पल्लू से दोनों नाबालिगों ने लगा ली फांसी
बांका थाना क्षेत्र के विशुवाटांड़ गांव की घटना
