औराय पंचायत के चेंगाही गांव की घटना
Advertisement
गैस रिसाव के कारण लगी आग में दो घर जले
औराय पंचायत के चेंगाही गांव की घटना हजारों की हुई क्षति ग्रामीणों ने पाया आग पर काबू पुरैनी : प्रखंड अंतर्गत औराय पंचायत के चेंगाही निवासी सियाराम मंडल के घर गैस सिलिंडर के रिसाव में आग लगने से दो घर जल गये. ग्रामीण व गृहस्वामी के सूझबूझ से जहां आग पर काबू पाया गया. वही […]
हजारों की हुई क्षति
ग्रामीणों ने पाया आग पर काबू
पुरैनी : प्रखंड अंतर्गत औराय पंचायत के चेंगाही निवासी सियाराम मंडल के घर गैस सिलिंडर के रिसाव में आग लगने से दो घर जल गये. ग्रामीण व गृहस्वामी के सूझबूझ से जहां आग पर काबू पाया गया. वही घटना की सूचना मिलते ही अग्निशमन अधिकारी के दमकल लेकर पहुंचे. वहीं रायल एचपी ग्रामीण गैस वितरक पुरैनी के कर्मी भी सुविधा से लैस होकर आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंचे. हालांकि तबतक ग्रामीण ने अपनी सूझबूझ से आग पर नियंत्रण पा लिया था. वही घटना की सूचना मिलते ही सीओ अशोक कुमार मंडल व थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे.
अंचलाधिकारी ने पीड़ित गृहस्वामी सियाराम मंडल की पत्नी उर्मिला देवी को छह हजार रुपये की आर्थिक मदद की. जानकारी के अनुसार प्रखंड के औराय पंचायत अन्तर्गत पूर्वी औराय चेंगाही के घर में बुधवार की सुबह करीब सात बजे जैसे ही घर के एक सदस्य ने सिलिंडर ऑन कर चुल्हा जलाया. पहले से गैस सिलिंडर से हो रहे गैस रिसाव की वजह से आग लग गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement