अबतक मुख्य अभियुक्त की नहीं हो सकी है गिरफ्तारी
Advertisement
सीएसपी लूटकांड का हुआ खुलासा, लैपटॉप, मोबाइल व पासबुक बरामद
अबतक मुख्य अभियुक्त की नहीं हो सकी है गिरफ्तारी दो जनवरी को लूट की घटना को िदया था अंजाम पुलिस कर रही अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी मुरलीगंज : थानाध्यक्ष बीडी पंडित के द्वारा मंगलवार को प्रेसवार्ता आयोजित कर गत दो जनवरी को सीएसपी बैंक संचालक के साथ हुई लूटकांड का उद्भेदन की जानकारी […]
दो जनवरी को लूट की घटना को िदया था अंजाम
पुलिस कर रही अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी
मुरलीगंज : थानाध्यक्ष बीडी पंडित के द्वारा मंगलवार को प्रेसवार्ता आयोजित कर गत दो जनवरी को सीएसपी बैंक संचालक के साथ हुई लूटकांड का उद्भेदन की जानकारी दी गयी.
इस दौरान थानाध्यक्ष ने बताया कि सीएसपी संचालक चंदन कुमार टेमा भेला थाना अरार निवासी ने दो जनवरी को थाने में लूट की घटना का मुकदमा दर्ज करवाया था. इस मामले में कार्रवाई करते हुए लूटपाट व अन्य सामान की बरामदगी अलग-अलग जगहों से की गयी है, लेकिन इस कांड के मुख्य अभियुक्त अब तक फरार चल रहा है. मामले में मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अपने स्तर पर हर संभव प्रयास कर रही है, लेकिन सभी अभियुक्त फरार है.
फरार अभियुक्त फिरोज यादव पिता रामु यादव सिसवा वार्ड सात थाना अरार, लालू यादव धमदाहा पश्चिम टोला जिला पूर्णिया निवासी व सिद्धु यादव सिसवा निवासी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. थानाध्यक्ष ने बताया कि एक लैपटॉप, एक मोबाइल, 25 पासबुक, दर्जनों आधार कार्ड व अन्य कागजात बरामद की गयी है. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार पीड़ित चंदन कुमार बिहारीगंज के सेंट्रल बैंक से रुपये निकासी कर घर जाने के क्रम में कुछ अपराधियों ने उनकी मोटरसाइकिल, लैपटॉप, मोबाइल व नकद सहित अन्य कागजात लूट ली थी. थानाध्यक्ष ने बताया सिद्धू कुमार पिता मनोज यादव को नामजद व दो अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान की कार्रवाई की जा रही थी. हालांकि अब तक मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तार नहीं हो सकी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement