मधेपुरा. मधेपुरा विधानसभा क्षेत्र से 11 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया. शुक्रवार को सर्वाधिक नौ प्रत्याशियों ने नामांकन किया है. महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी के तौर पर प्रो चंद्रशेखर ने नामांकन किया. वही राजग समर्थित जदयू प्रत्याशी के तौर पर कविता साहा ने पर्चा दाखिल किया है. इसके अलावा जनसुराज के प्रत्याशी के तौर पर शशि कुमार, आम आदमी पार्टी के सिंबल पर मुकेश कुमार ने नामांकन का पर्चा भरा. बहुजन समाज पार्टी की ओर से ललन कुमार राम, जागरूक जनता पार्टी की ओर से प्रदीप कुमार, निर्दलीय प्रणव प्रकाश, संजय कुमार ने निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन किया है, जबकि गुरुवार को जनशक्ति जनता दल की ओर से संजय यादव व आदर्श मिथिला पार्टी की ओर से कामेश्वर यादव ने नामांकन किया था. वहीं सिंहेश्वर विधानसभा क्षेत्र के लिए महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी के तौर पर चंद्रहास चौपाल , राजग समर्थित जदयू प्रत्याशी के तौर पर रमेश ऋषिदेव तथा जनसुरज की ओर से प्रमोद राम ने नामांकन किया है. इसके अलावा बहुजन समाज पार्टी की ओर से सुभाष कुमार , निर्दलीय डॉ कुंदन सुमन, वीरेंद्र कुमार शर्मा चौपाल ने नामांकन किया. चाक-चौबंद रही सुरक्षा व्यवस्था मधेपुरा व सिंहेश्वर विधानसभा के लिए नामांकन जिला मुख्यालय स्थित अनुमंडल कार्यालय में होता है. नामांकन के दौरान भीड़ को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा कई ड्रॉप गेट लगाये गये थे. पैरामिलिट्री फोर्स व सैपके जवान सुरक्षा व्यवस्था का ध्यान रख रहे थे. शनिवार को होगी स्क्रुटनी 20 अक्तूबर तक ले सकते हैं नाम वापस निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार नाम निर्देशन पत्र की स्क्रुटनी शनिवार को की जायेगी, जबकि आगामी 20 अक्तूबर तक अभ्यर्थी नाम वापस ले सकते हैं. छह नवंबर को मतदान व 14 नवंबर को मतगणना की तिथि निर्धारित है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

