उदाकिशुनगंज : एसपी विकास कुमार ने कहा कि चौसा थाना क्षेत्र के अंतर्गत भट्गाम गांव में 30 एकड़ जमीन का पर्चा बिहार सरकार द्वारा भूमिहीन महादलित परिवारों को दी गयी थी. जिस पर महादलित व दलित परिवार के बदन ऋषिदेव, सुधीर ऋषिदेव, गैचू ऋषि देव, धीरेंद्र पासवान, सुलतान ऋषिदेव सहित कई लोग पूर्व से रहते आ रहे थे.
रविवार की रात नौ बजे गुप्त सूचना के आधार एसडीपीओ अरुण कुमार दुबे व थाना प्रभारी सुमन कुमार सिंह पुलिस बल के साथ भागलपुर, नवगछिया व मधेपुरा क्षेत्र के आपराधिक प्रवृति के दबंग लोग जो कि दलित महादलित के जमीन को कब्जा करने की नीयत से हथियार के साथ जुटे हुए थे . सभी को खदेड़ कर पकड़ लिया गया. प्रथमदृष्टया जांच व अनुसंधान के क्रम में पता चला की इस घटना का मास्टर माइंड सियाराम यादव भटगामा का है, जो कि इस क्षेत्र का शातिर अपराधी है तथा हत्या के कांडों में सजायाफ्ता भी है. इसके गिरोह के द्वारा क्षेत्र के किसानों से उसके बदले लेवी मांगने रंगदारी मांगने की बात भी प्रकाश में आयी है.
इस बाबत चौसा थाना में कांड संख्या 309/17 दर्ज किया गया है. इसमें एससी एसटी एक्ट और आर्म्स एक्ट भी लगाया गया है. मौके पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरुण कुमार दुबे, उदाकिशुनगंज थानाध्यक्ष केबी सिंह, चौसा थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह, दरोगा केडी सिंह, श्याम किशोर प्रसाद, रवींद्र नारायण सिंह,कय्युम अंसारी, रामनिवास आर झा, प्रहलाद कुमार आदि मौजूद थे.