आलमनगर : नेपाल में हुई भारी बारिश के साथ-साथ क्षेत्र में दो दिनों से लगातार हो रहे बारिश से कोसी नदी ने विकराल रूप अख्तियार कर लिया है. इससे प्रखंड के कई पंचायतों बाढ़ के चपेट में आ गया है. वहीं सैकड़ों घरों में बाढ़ का पानी घुस गया है. सड़क संपर्क भंग हो गया है. ऊंचे जगहों पर लोग शरण लेने को विवश हैं. वहीं हजारों एकड़ में लगी धान की फसल डूब गयी है. कोसी बराज से लगातार अत्यधिक मात्रा में पानी छोड़े जाने से प्रखंड के रतवारा पंचायत के छतौना वासा,
मुरौत कटाव से विस्थापित शिव मंदिर के पास पुनर्वासित 40 से 50 परिवारों ऊंचे जगहों पर शरण लेने को मजबूर है. वहीं रतवारा पंचायत का सड़क संपर्क प्रखंड मुख्यालय से भंग हो जाने से नाव ही एक मात्र सहारा रह गया है. वहीं बाढ़ का पानी फैलने से प्रखंड के रतवारा, खापुर, गंगापुर इटहरी के कई गांव टापू में तब्दील हो गया है.