Advertisement
ग्रामीणों ने बंद करवाया काम
शंकरपुर : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सोनवर्षा पंचायत के वार्ड नंबर दस में सांसद मद से हो रहे पीसीसी ढलाई कार्य में संवेदक के द्वारा बरते जा रहे अनियमित्ता को लेकर ग्रामीणों ने कार्य को बंद करवाते हुए अंचलाधिकारी को जानकारी दी. सांसद मद से सोनवर्षा के नथुनी ऋषिदेव के घर से सुरेंद्र यादव के घर […]
शंकरपुर : प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सोनवर्षा पंचायत के वार्ड नंबर दस में सांसद मद से हो रहे पीसीसी ढलाई कार्य में संवेदक के द्वारा बरते जा रहे अनियमित्ता को लेकर ग्रामीणों ने कार्य को बंद करवाते हुए अंचलाधिकारी को जानकारी दी.
सांसद मद से सोनवर्षा के नथुनी ऋषिदेव के घर से सुरेंद्र यादव के घर तक सड़क की चौड़ीकरण व पीसीसी ढलाई का कार्य किया जाना है. जिसको लेकर संवेदक के द्वारा गुरुवार से आनन – फानन में कार्य शुरू कर दिया.
वहीं ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे सीओ ज्ञान प्रकाश सेराफीम ने कार्य को देखकर अचंभित हो गये. मौके पर मौजूद ग्रामीण राजीव यादव, हियालाल यादव, रवींद्र यादव, देवनारायण यादव, रामेश्वर यादव, चंदेश्वरी यादव, रामप्रसाद मंडल, चंदेश्वरी मंडल, बोकू ऋषिदेव, अरविंद मंडल आदि ने हो रहे कार्य में अनियमितता के बारे में बताया.
ऐसे हो रही धांधली
पीसीसी ढलाई से पहले सड़क की चौड़ीकरण के साथ सड़क पर मेटल व बालू का मिश्रण कर डालकर रोलिंग करने के बाद पीसीसी ढलाई का कार्य किया जाना चाहिए था, लेकिन संवेदक के द्वारा ऐसा कुछ भी नहीं किया गया. बल्कि सड़क पर ईंट का राबिस डालकर पीसीसी कार्य शुरू कर दिया गया. हद तो तब हो गया कि हो रहे कार्य के बारे में विभाग के जेइ जानकारी होने से इनकार हो गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement