मधेपुरा : जिला मुख्यालय स्थित विभिन्न भीड़-भाड़ वालों इलाके में दमकल विभाग ने अग्निकांड के दौरान उससे बचाव के तरीके की जानकारी दी. इस दौरान फायर ब्रिगेड के प्रभारी श्याम सुंदर प्रसाद यादव ने कहा देश में हर साल आग से जहां करोड़ों रुपये की संपत्ति नष्ट हो जाती है. वहीं जानमाल को भी क्षति होती है. आग न लगे और लगे तो इसपर न्यूनतम नुकसान के साथ किस तरह काबू पाना है इस बाबत शहर से लेकर देहात के अंतिम व्यक्ति तक को जागरूक करना होगा.
फायर ब्रिगेड की टीम ने गैस सिलिंडर से लगने वाली आग समेत बिजली के सॉट सर्किट तथा अन्य मामलों को अलग-अलग घटना के तौर पर लेने तथा इस आग पर काबू पाने की अलग-अलग तरीकों की जानकारी दी. वी मार्ट मॉल में लोगों को भीड़ भाड़ के दौरान अचानक आग लगने पर किस तरह एक्ट करना है इसका लाइव डिमोस्ट्रेंशन दिया गया. वहीं एक होटल परिसर में भी फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा मॉकड्रिल कर बचाव कार्य एवं सुरक्षा के बारे में विस्तार से बताया गया. होटल के स्टाफ को एलपीजी गैस, बिजली उपकरणों के रख रखाव एवं अग्नि से सुरक्षा के बारे में बताया गया. इस दौरान पप्पू पासवान, रामबालक कुमार, चालक अजीत सिंह मौजूद थे.