35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाहन चेकिंग के दौरान 17 कार्टन विदेशी शराब बरामद

मुरलीगंज : वाहन चेकिंग के दौरान रविवार की शाम मुरलीगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत मधेपुरा व पूर्णिया जिला की सीमा पर मुरलीगंज बाजार समिति के समीप मुरलीगंज पुलिस व उत्पाद विभाग ने भारी मात्रा में अंगरेजी शराब बरामद किया. सोमवार को अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि रविवार की रात […]

मुरलीगंज : वाहन चेकिंग के दौरान रविवार की शाम मुरलीगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत मधेपुरा व पूर्णिया जिला की सीमा पर मुरलीगंज बाजार समिति के समीप मुरलीगंज पुलिस व उत्पाद विभाग ने भारी मात्रा में अंगरेजी शराब बरामद किया. सोमवार को अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि रविवार की रात की रात्रि एक सूमो गोल्ड जिसका नंबर बीआर 01 पीसी 3016 है. सीमा पर पुलिस बल के द्वारा चेकिंग के लिए रूकने का इशारा किया,

लेकिन ड्राइवर ने गाड़ी नहीं रोका और बच के भागने के क्रम में वह सामने खड़े ट्रक से टकरा गया. पुलिस बल द्वारा जब वाहन की तलाशी ली, तो वाहन में भारी मात्रा में अंगरेजी शराब मिला. जिसमें 16 कार्टन रॉयल स्टेज व इंपीरियल ब्लू की एक कार्टून में थी. अतिरिक्त आरक्षी अधीक्षक ने बताया कि ड्राइवर व उसके सामने बैठा व्यक्ति टकराने के बाद अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा. मामले की छानबीन की जा रही है.

उन्होंने बताया कि वैसे पुलिस पदाधिकारियों को जिन्होंने भारी मात्रा में शराब पकड़ने में सफलता पाई है. उन्हें एएसपी द्वारा पुरस्कृत भी किया जायेगा. वाहन चेकिंग के दौरान चेक पोस्ट पर मुरलीगंज थानाध्यक्ष राजेश कुमार, सपुप रामचंद्र प्रसाद, संतोष कुमार व अशोक कुमार मौजूद थे..

नशेड़ी भेजे गये जेल : मधेपुरा. जिला मुख्यालय के विभिन्न जगहों पर उत्पाद अधीक्षक शैलेंद्र कुमार चौधरी ने ब्रेथएनलाइजर मशीन से वाहन चालकों व अन्य लोगों की जांच की. कॉलेज चौक के पास ऑटो चालकों की जांच की गयी. इस दौरान पुरानी बाजार के राजेश कुमार को नशे की हालत में गिरफ्तार किया. अधीक्षक ने बताया कि पूछताछ के उपरांत जेल भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें