लखीसराय. शहर के कवैया थाना क्षेत्र से विगत नौ अप्रैल को घर से भागी दो चचेरी नाबालिग बहनों को लेकर अपहरण तक मामला पहुंच गया. इसमें लड़की के परिजन एक लड़के से पूछताछ करने को लेकर अपहरण कर लिये जाने की वजह से गिरफ्तार हो जेल तक पहुंच चुके हैं. वहीं दोनों नाबालिग बहनें शनिवार को वापस अपने घर पहुंच गयी. इस संबंध में कवैया थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि दोनों बहनें स्वयं घर पहुंच गयी. उनके अनुसार घर में डांट की वजह से वे दोनों पटना चली गयी थी. बता दें कि नौ अप्रैल की रात नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत चितरंजन रोड स्थित दक्ष हॉस्पिटल के पास से लड़की के परिजन द्वारा बाइक सवार टाउन थाना क्षेत्र के संतर मुहल्ला निवासी नरेश कुमार उर्फ विनोद कुमार मंडल के पुत्र अंशु कुमार को मारपीट कर अपहरण कर लिया गया था. हालांकि, पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए महज सात-आठ घंटे में अपहृत युवक को बरामद कर सभी अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार भी कर लिया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है