ठंड से मौत की जतायी जा रही आशंका
सूर्यगढ़ा. नगर परिषद क्षेत्र के रामनगर गांव स्थित एक अर्द्धनिर्मित मकान के बरामदे पर पुलिस ने 50 वर्षीय अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद किया. जिसका सदर अस्पताल लखीसराय में पोस्टमार्टम कराया गया है. अपर थानाध्यक्ष सूर्यगढ़ा रंजीत कुमार ने बताया कि अब तक शव की पहचान नहीं हो पायी है. लोगों द्वारा जानकारी दी गयी है कि मृतक विक्षिप्त था. जहां उसका शव पड़ा था. वहां उल्टी का निशान पाया गया. मृतक के बदन पर ठीक से कपड़ा भी नहीं था. अनुमान लगाया जा रहा है कि ठंड लग जाने से उक्त व्यक्ति की मौत हो गयी होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

