10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वीर बाल दिवस त्याग और राष्ट्रभक्ति की देती है अमर प्रेरणा

वीर शहजादों की अद्वितीय शहादत को नमन करते हुए वीर बाल दिवस के पावन अवसर पर आज पंजाबी मोहल्ला स्थित गुरुद्वारा साहिब में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

लखीसराय. वीर शहजादों की अद्वितीय शहादत को नमन करते हुए वीर बाल दिवस के पावन अवसर पर आज पंजाबी मोहल्ला स्थित गुरुद्वारा साहिब में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम सबसे पहले भाजपा कार्यकर्ताओं एवं उपस्थित श्रद्धालुओं ने गुरुद्वारा साहिब में मत्था टेककर गुरु ग्रंथ साहिब के चरणों में श्रद्धा अर्पित की. कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह सहित पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में श्रद्धालुजन उपस्थित रहे. इस अवसर पर साक्षात गुरु ग्रंथ साहिब की पावन उपस्थिति ने पूरे वातावरण को आध्यात्मिक ऊर्जा और श्रद्धा से ओत-प्रोत कर दिया. उपस्थित लोगों ने श्रद्धापूर्वक गुरु ग्रंथ साहिब को नमन किया. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष ने साहिबजादे जोरावर सिंह एवं फतेह सिंह के बलिदान को स्मरण करते हुए कहा कि वीर बाल दिवस साहस, त्याग और राष्ट्रभक्ति की अमर प्रेरणा देता है. उन्होंने गुरु तेग बहादुर जी के 1675 ईस्वी में दिये गये बलिदान को स्मरण करते हुए कहा कि यह देश की एकता, संस्कृति और धर्म की रक्षा का अद्वितीय उदाहरण है. इसके पश्चात गुरु गोविंद सिंह द्वारा खालसा पंथ की स्थापना ने राष्ट्रधर्म और बलिदान के मार्ग को और अधिक सशक्त किया. मौके पर कार्यक्रम में सरदार गुरुबचन सिंह, कृष्ण लाल अजमानी, राजू सिंह, परमजीत सिंह, विक्की सलूजा सहित भाजपा महामंत्री सनोज साहू, जिला उपाध्यक्ष गौतम मंडल, नया बाजार मंडल अध्यक्ष राजेश कुमार, जिला मंत्री हिमांशु पटेल, अभिषेक सिंह, आलोक सिंह, अभय कुशवाहा सहित अनेक कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे. ——————————————————————————————————-

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel