ई-किसान भवन में शुक्रवार को रखी गयी थी उर्वरक निगरानी समिति की बैठक
सूर्यगढ़ा. स्थानीय प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित ई-किसान भवन में शुक्रवार को बीएओ कुंवर विशाल सिंह की अध्यक्षता में उर्वरक निगरानी समिति की बैठक आयोजित हुई. बैठक में प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी के अलावा प्रखंड प्रमुख एवं मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रखंड अध्यक्ष एवं उर्वरक विक्रेता को शामिल होना था. आश्चर्य की बात रहेगी बीएओ के अलावा न कोई अन्य पदाधिकारी इस बैठक में शामिल हुए और न ही जनप्रतिनिधि. एसएमएस बैठक के औचित्य पर ही प्रश्न खड़ा होता नजर आया. बैठक में बीएओ ने सभी उर्वरक विक्रेताओं को सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य पर उर्वरक बिक्री करने का निर्देश दिया, ताकि खाद की कालाबाजारी को रोका जा सके. बीएओ ने हिदायत देते हुए कहा कि खाद की कालाबाजारी करने वाले उर्वरक विक्रेताओं के खिलाफ कड़े कदम उठाये जायेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

