10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जेंडर एकीकरण व महिलाओं को अधिकार दिलाने के लिए दिया जा रहा प्रशिक्षण

घरेलू हिंसा एवं महिला उत्पीड़न की रोकने महिलाओं को उनके अधिकारों से रूबरू कराने एवं दिलाने के लिए जीविका प्रयासरत है.

लखीसराय. घरेलू हिंसा एवं महिला उत्पीड़न की रोकने महिलाओं को उनके अधिकारों से रूबरू कराने एवं दिलाने के लिए जीविका प्रयासरत है. इसी प्रयास के तहत लखीसराय जिला के एक स्थानीय होटल में दो दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण किया गया है. घरेलू हिंसा और महिला उत्पीड़न को रोकने तथा महिलाओं को उनका अधिकार दिलाने के लिए किये जा रहे कार्यों, उपायों और जन जागरूकता अभियान के क्रियान्वयन के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन जीविका और सी-थ्री के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है. जेंडर एकीकरण और महिलाओं को अधिकार दिलाने के लिए जीविका कर्मियों यथा प्रबंधक, क्षेत्रीय समन्वयक और सामुदायिक समन्वयकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. अनीता कुमारी, जिला परियोजना प्रबंधक, जीविका, लखीसराय ने बताया कि प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे जीविका कर्मी प्रशिक्षणोपरांत सामुदायिक संगठनों की बैठकों में जीविका दीदियों को घरेलू हिंसा, महिला उत्पीड़न और लैंगिक समानता को लेकर जागरूक करेंगे. इस प्रशिक्षण शिविर में 35 जीविका कर्मी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं. सी-थ्री, बिहार के तरफ से सृजन प्रकाश, कार्यक्रम पदाधिकारी-जेंडर ने प्रशिक्षणार्थियों को बदलते परिवेश में बच्चियों, किशोरियों एवं महिलाओं के प्रति सोच को बदलने एवं उनके अधिकारों के प्रति सभी को जागरूक करने एवं हिंसा के विभिन्न प्रकारों से बचाव पर प्रशिक्षित किया. बताते चलें कि लखीसराय जिला के हलसी, सूर्यगढ़ा, रामगढ़ चौक, चानन और लखीसराय सदर में महिलाओं को अधिकार दिलाने के उद्देश्य जीविका दीदियों द्वारा जीविका दीदी अधिकार केंद्र संचालित है. प्रशिक्षण कार्यक्रम में पंकज कुमार, प्रबंधक, सामाजिक विकास, स्नेहा सिन्हा, प्रबंधक, मानव संसाधन एवं प्रबंधन, सुनील कुमार, प्रखंड परियोजना प्रबंधक, पिपरिया, कुमारी अदिति सिन्हा, प्रशिक्षण अधिकारी, जीविका की भी उपस्थिति रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel