9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाइपास मोड़ पर ट्रक के खराब होने से दो घंटे तक यातायात ठप

शहर के बाइपास मोड़ पर गुरुवार की सुबह एक लोडेड ट्रक के अचानक खराब हो जाने से करीब दो घंटे तक दोनों ओर का यातायात बाधित हो गया

बड़हिया. शहर के बाइपास मोड़ पर गुरुवार की सुबह एक लोडेड ट्रक के अचानक खराब हो जाने से करीब दो घंटे तक दोनों ओर का यातायात बाधित हो गया. इस दौरान वाहन की लंबी कतार लग गयी. जिनमें गंगा स्नान के लिए निकले श्रद्धालु, आम यात्री और कई गाड़ियां भी शामिल थीं. जानकारी के मुताबिक, पटना की ओर जा रही ट्रक की पत्ती टूट गयी, जिससे सड़क के एक हिस्से पर आवाजाही पूरी तरह ठप हो गयी. ट्रक हटाने तक बड़हिया से लेकर पटना के जलालपुर और इंदुपुर तक वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी. जाम की स्थिति को देखते हुए स्थानीय पुलिसकर्मी और ग्रामीण तुरंत राहत कार्य में जुट गये. ऑटो और ई-रिक्शा जैसे छोटे वाहनों को किसी तरह रास्ता देकर निकाला गया, जबकि बाकी वाहनों को वैकल्पिक मार्ग से डायवर्ट किया गया. पटना की ओर से आने वाले वाहनों को कॉलेज घाट, खुटहा डीह, लक्ष्मीपुर होते हुए दरियापुर मोड़ से एनएच-80 पर भेजा गया. वहीं, लखीसराय की दिशा से आने वालों को जैतपुर शहीद द्वार और बड़का फील्ड के समीप वैकल्पिक मार्ग से निकाला गया. जाम के दौरान कुछ वाहन चालकों की जल्दबाजी और अनुशासनहीनता ने स्थिति को और गंभीर बना दिया. कई जगहों पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जिससे आम लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. बाजार क्षेत्र में तो पैदल चलना भी मुश्किल हो गया. कड़ी मशक्कत के बाद ट्रक को सड़क से हटाया गया और यातायात धीरे-धीरे सामान्य हो सका.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel