लखीसराय. उत्पाद थाना पुलिस द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों से तीन शराब तस्कर व एक पियक्कड़ को गिरफ्तार किया गया, जिसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया. उत्पाद अवर निरीक्षक गुड्डू कुमार ने बताया कि वार्ड संख्या 31 मां कैलाश नगर स्थित सिकंदर साव के पुत्र अभियांशु कुमार को छह लीटर तथा कजरा थाना क्षेत्र के लय निवासी जयहिंद साव के पुत्र सौरभ कुमार को नौ लीटर विदेशी शराब विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. वहीं अमहरा थाना क्षे9 के रामनगर मनकठ्ठा से बबलू महतो के पुत्र गोलू कुमार को 20 लीटर देसी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया. वहीं बड़हिया के पुरानी छावनी इंगलिश से अनुप मंडल के पुत्र भरत मंडल को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है