23.1 C
Ranchi
लेटेस्ट वीडियो

दरौंक मोड़ पर दो बाइकों की टक्कर में तीन घायल, दो की हालत गंभीर

टाल क्षेत्र के दरौंक मोड़ के पास मंगलवार की सुबह दो बाइकों के बीच आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर हो गयी

बड़हिया.

प्रखंड अंतर्गत टाल क्षेत्र के दरौंक मोड़ के पास मंगलवार की सुबह दो बाइकों के बीच आमने-सामने की जबरदस्त टक्कर हो गयी. जिसमें तीन लोग घायल हो गये. घायलों में दो की हालत गंभीर बतायी जा रही है. घायलों को तत्काल स्थानीय पुलिस की मदद से बड़हिया प्राथमिक रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गिरधरपुर गांव निवासी मनीष कुमार और विभीषण कुमार एक बाइक पर सवार होकर बड़हिया की ओर आ रहे थे. वहीं दूसरी ओर से इंदूपुर गांव निवासी राजीव दास अपनी लूना गाड़ी पर सवार होकर टाल क्षेत्र की तरफ जा रहे थे. दरौंक मोड़ के समीप दानों वाहनों की सीधी भिड़ंत हो गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहन सवार सड़क पर दूर तक जा गिरे. हादसे में गिरधरपुर निवासी मनीष कुमार और इंदूपुर निवासी राजीव दास को सिर, सीना और पैरों में गंभीर चोटें आयी है. वहीं मनीष के साथ सवार विभीषण कुमार को भी कई जगहों पर चोटें लगी है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बड़हिया रेफरल अस्पताल पहुंचाया. हादसे के बाद इलाके के लोगों में आक्रोश है. स्थानीय लोगों का कहना है कि दरौंक मोड़ पहले से ही एक खतरनाक मोड़ माना जाता है, जहां बार-बार दुर्घटनाएं होती रही हैं. उन्होंने प्रशासन से मांग की कि इस मोड़ पर स्पीड ब्रेकर, संकेत बोर्ड लगाया जाय, ताकि आगे कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हो.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें
Trending News
जरूर पढ़ें
वायरल खबरें

एशिया कप 2025

क्या भारत जीतेगा एशिया कप 2025 ?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
इलेक्शन गुरुजी
मैं आपकी क्या मदद कर सकता हूँ
चर्चित सवाल
इलेक्शन गुरुजी