जिला कांग्रेस कार्यालय में कार्यकर्ताओं की बैठक
लखीसराय.
शहर के पुरानी बाजार चितरंजन रोड स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय चित्तरंजन आश्रम में रविवार को बैठक जिलाध्यक्ष अमरेश कुमार अनीश की अध्यक्षता में की गयी. जिसमें ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सदस्य व जिला पर्यवेक्षक राकेश पासवान विशेष रूप से उपस्थित रहे. मौके पर उन्होंने सभी कांग्रेस कार्यकर्ता, प्रखंड अध्यक्ष, पंचायत स्तर के साथी से एकजुट होकर महागठबंधन के प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित करने में जुट जाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि यह चुनाव सिर्फ सत्ता का नहीं, देश के संविधान और लोकतंत्र की रक्षा का है. जिलाध्यक्ष ने केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि मोदी जी के इशारे पर चुनाव आयोग ने जो कार्यशैली अपनायी, वह तानाशाही का परिचय है. गरीब, मजदूर, आम आदमी को वोट देने से रोकने के लिए आधार, ड्राइविंग लाइसेंस, लेबर कार्ड, वोटर कार्ड कोई भी पहचान पत्र मान्य नहीं, पासपोर्ट ही जरूरी बता कर लोकतंत्र का गला घोंटने की कोशिश की गयी है. राहुल गांधी ने पहले ही सचेत किया था कि यह सब कुछ उद्योगपतियों के दबाव में किया जा रहा है. आज यह साबित भी हो गया. बैठक में जिलाध्यक्ष ने निर्देशित किया कि सभी प्रखंड अध्यक्ष, पंचायत अध्यक्ष और कांग्रेस कार्यकर्ता तत्काल प्रभाव से नये मतदाताओं को जोड़ने का कार्य शुरू करें. जिन जगहों पर बीएलओ की नियुक्ति नहीं है या काम नहीं हो रहा है, वहां की सूचना तुरंत उन्हें दें, ताकि उचित कार्रवाई की जा सके. साथ ही कहा कि आगामी नौ तारीख को महागठबंधन ने निर्णय लिया है कि आम मतदाताओं का नाम वोटर लिस्ट से न कटे उसके लिये एक दिवसीय शांतिपूर्ण प्रदर्शन में अपने-अपने प्रखंड में जुटकर प्रदर्शन करें. मौके पर पवन कुमार, राजकुमार पासवान, उचित यादव, शत्रुधन सिंह, महेश सिंह, ज्ञान गौरव, बिपिन कुशवाहा, प्रेम कुमार, दयानंद दास, रामबिलास सिंह, महेंद्र यादव, अलख निरंजन सिंह, सुबोध सिंह, रामबली पासवान, पंकज वर्मा, बनारस पासवान, मनीष कुमार, जय प्रकाश चौहान, अर्जुन कुशवाहा, गोरखनाथ सिंह, संजीव कुमार, अभय कुमार, सोनू, आदित्य कुमार, मधेश्वर सिंह, प्रकाश राम सहित अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है