पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने शराबी पति को किया गिरफ्तार सूर्यगढ़ा. कजरा थाना क्षेत्र के मदनपुर गांव में एक शराबी पति के व्यवहार से तंग आकर उसकी पत्नी ने पुलिस से इसकी शिकायत की. पत्नी की शिकायत पर सोमवार अपराह्न पांच बजे पुलिस मदनपुर गांव पहुंचे और यहां से इसी गांव के रहने वाले सुनील तांती को नशे की हालत में गिरफ्तार कर लिया. शराबी की पत्नी लखिया देवी के लिखित बयान पर कजरा थाना में मामले को लेकर कांड संख्या 156/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया. पत्नी ने शिकायत की है कि उसे शारीरिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है. रोज शराब के नशे में गाली-गलौज व मारपीट की जाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

