18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रामपुर पंचायत में 1654 वोट से सुधांशु व 1296 मत के अंतर से जैतपुर की मुखिया बनीं छोटी

जिले के सूर्यगढ़ा व बड़हिया प्रखंड के एक-एक पंचायत में मुखिया पद के हुए मतदान के बाद शुक्रवार को मतगणना की गयी

सूर्यगढ़ा/बड़हिया.

जिले के सूर्यगढ़ा व बड़हिया प्रखंड के एक-एक पंचायत में मुखिया पद के हुए मतदान के बाद शुक्रवार को मतगणना की गयी. जिसमें सूर्यगढ़ा प्रखंड की रामपुर पंचायत से सुधांशु कुमार और बड़हिया प्रखंड की जैतपुर पंचायत से छोटी कुमारी ने बाजी मारी. सात जुलाई को दोनों पंचायत में उपचुनाव को लेकर मतदान कराया गया था. जिसकी मतगणना प्रक्रिया सूर्यगढ़ा प्रखंड कार्यालय परिसर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच करायी गयी. जिसमें सुधांशु कुमार ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी सौरभ कुमार को 1654 मतों के बड़े अंतर से पराजित कर दिया. विजय प्रत्याशी सुधांशु कुमार को कल 3274 मत प्राप्त हुए, जबकि दूसरे स्थान पर रहे सौरभ कुमार को 1620 मतों से संतोष करना पड़ा. एक अन्य प्रत्याशी अनिल सिंह को मात्र 129 मत प्राप्त हुए.

विजयी प्रत्याशी के समर्थकों ने मनाया जश्न

मतगणना शुरू होते ही विजय प्रत्याशी सुधांशु कुमार लगातार बढ़त बनाये रखा. चुनाव परिणाम की घोषणा शुरू होते ही प्रखंड कार्यालय परिसर में जश्न का माहौल शुरू हो गया. समर्थकों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर एवं मिठाई खिलाकर जमकर खुशी मनायी. प्रखंड कार्यालय परिसर में काफी देर तक जश्न का माहौल बना रहा. इसके पहले पूर्वाह्न 10 बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतगणना प्रारंभ हुआ. तकरीबन दो घंटे के अंतराल में चुनाव परिणाम घोषित कर दिया गया.

चार चक्रों की मतगणना में निर्णायक बढ़त, वर्षा कुमारी व बॉबी देवी को पीछे छोड़ा

बड़हिया.

प्रखंड की जैतपुर पंचायत के मुखिया पद के लिए हुए उपचुनाव के नतीजा शुक्रवार को घोषित कर दिया गया. जिसमें उपमुखिया रहे रविरंजन भारद्वाज की पत्नी छोटी कुमारी ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 1296 वोटों से शानदार जीत दर्ज की. उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी वर्षा कुमारी और बॉबी देवी को बड़े अंतर से पछाड़ दिया. इस जीत के साथ पंचायत में जश्न का माहौल है. सुबह से ही मतगणना केंद्र पर प्रत्याशियों के समर्थकों की भीड़ जमा होनी शुरू हो गयी थी. मतगणना की शुरुआत पहले चक्र से हुई, जहां से छोटी कुमारी ने बढ़त बनानी शुरू की और अंत तक यह बढ़त निर्णायक साबित हुई. विजयी रही छोटी कुमारी को 2309 मत प्राप्त हुए जबकि वर्षा कुमारी को 1015, बॉबी देवी को 857 वोट प्राप्त हुए. जैसे ही चुनाव परिणाम की आधिकारिक घोषणा हुई, जैतपुर पंचायत में खुशी की लहर दौड़ गयी. कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़े बजाकर, पटाखे फोड़कर और मिठाइयां बांटकर जीत का जश्न मनाया. महिलाओं और युवाओं में खासा उत्साह देखा गया। गांव की गलियों से लेकर चौक-चौराहों तक “छोटी कुमारी जिंदाबाद” के नारों की गूंज सुनाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel