10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाल विवाह के खिलाफ छात्राओं को दिलायी शपथ, किया जागरूक

प्रखंड की कछियाना पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय कछियाना में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

लखीसराय. प्रखंड की कछियाना पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय कछियाना में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन जिला मिशन समन्वयक प्रशांत कुमार की अध्यक्षता में किया गया. जिसमें किशोरी किशोरियों को बाल विवाह के नुकसान की जानकारी दी गयी. साथ ही साथ बाल विवाह के समय कहां शिकायत करनी है, उसके बारे में बताया गया. संबंधित अधिकारी और महिला हेल्पलाइन नंबर 181, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 के बारे में बताया गया. कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. उपस्थित प्रतिभागियों को महिला एवं बाल विकास निगम लखीसराय द्वारा संचालित योजनाएं जैसे सखी वन स्टॉप सेंटर, महिला हेल्पलाइन, संकल्प हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वीमेन, शक्ति सदन अल्पावास, पालना घर, बाल विवाह उन्मूलन, साइबर सुरक्षा, जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गयी. कार्यक्रम के सफल संचालन में हब कर्मियों ने सभी विषयों को सरल भाषा में समझाया और किशोरियों को जागरूक किया. यह कार्यक्रम किशोरियों को न केवल उनके अधिकारों से अवगत कराने में सहायक रहा, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर और जागरूक नागरिक बनने की दिशा में प्रेरित भी किया. विशेष रूप से टोल फ्री नंबर 181, 112, 1930 एवं बाल विवाह से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी भी दी गयी. अंत में बाल विवाह के खिलाफ सामूहिक रूप से शपथ भी दिलायी गयी. मौके पर लैंगिक विशेषज्ञ किस्मत कुमारी, लेखा सहायक सुमित कुमार, शिक्षिका सेजल कुमारी, ब्यूटी कुमारी, बबीता कुमारी, कुमारी पुष्पा, एमटीएस नवींद्र दास, छात्रा आराध्या, सुमन, संजना, अनमोल, राधा सहित सैकड़ों छात्र छात्रा मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel