20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हमारी सांस्कृतिक व विरासत को दर्शाता है श्रावणी मेला : डिप्टी सीएम

अशोक धाम श्री इंद्रदमनेश्वर महादेव मंदिर परिसर में श्रावणी मेला का डिप्टी सीएम व जिला प्रभारी मंत्री ने किया उद्घाटन

लखीसराय.

जिले के श्री इंद्रदमनेश्वर महादेव अशोक धाम मंदिर परिसर में शुक्रवार को श्रावणी मेला 2025 का विधिवत उद्घाटन बिहार सरकार के उप मुख्यमंत्री सह क्षेत्रीय विधायक विजय कुमार सिन्हा व लखीसराय जिले के प्रभारी मंत्री सह-परिवहन मंत्री शीला कुमारी उर्फ शीला मंडल, डीएम मिथिलेश मिश्र, एसपी अजय कुमार एडीएम सुधांशु शेखर ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन व फीता काटकर किया. इस अवसर पर अशोक धाम मंदिर परिसर भक्ति और उत्साह से सराबोर रहा. जहां हजारों श्रद्धालुओं ने बाबा इंद्रमनेश्वर महादेव के दर्शन-पूजन के लिए अपनी उपस्थिति दर्ज की. श्रावणी मेला, जो बिहार के सांस्कृतिक और धार्मिक परिदृश्य में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है, प्रत्येक वर्ष सावन मास में आयोजित किया जाता है. यह मेला न केवल धार्मिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है, बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक एकता को भी बढ़ावा देता है. श्रावणी मेले का आयोजन विशेष रूप से भव्य और व्यवस्थित ढंग से किया गया है, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो. उद्घाटन समारोह में उपमुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा, अशोक धाम का यह पवित्र स्थल भक्ति और आस्था का प्रतीक है. श्रावणी मेला न केवल धार्मिक आयोजन है, बल्कि यह हमारी सांस्कृतिक विरासत को भी दर्शाता है, बिहार सरकार श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. वहीं प्रभारी मंत्री ने मेले की व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए कहा कि जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित की है. डीएम ने बताया कि मेले के दौरान सुरक्षा, स्वच्छता और बुनियादी सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया गया. उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं के लिए पेयजल, चिकित्सा सुविधा और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. मेला क्षेत्र में स्वच्छता और यातायात प्रबंधन के लिए विशेष टीमें तैनात की गयी हैं. एसपी ने भी श्रद्धालुओं को आश्वस्त किया कि मेला परिसर और आसपास के क्षेत्रों में सुरक्षा के लिए व्यापक व्यवस्था की गयी है.

मेले की व्यवस्थाओं का अधिकारियों ने लिया जायजा

श्रावणी मेला में प्रतिनियुक्ति पदाधिकारियों ने मेले की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए तत्परता दिखायी. श्रावणी मेला के दौरान अशोक धाम परिसर में विभिन्न सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किये जायेंगे. मेला क्षेत्र में स्टॉल्स, भजन-कीर्तन, और स्थानीय हस्तशिल्प प्रदर्शनियों का भी आयोजन किया गया है, जो स्थानीय कला और संस्कृति को बढ़ावा देगा. जिला प्रशासन ने मेले को सफल बनाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाये हैं, ताकि यह आयोजन श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए यादगार बन सके. मौके पर डीडीसी सुमित कुमार, एसडीओ प्रभाकर कुमार, डीटीओ मुकुल पंकज मणि, सिविल सर्जन डॉ बीपी सिन्हा सहित जिला और प्रखंड स्तर के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel